कृषि उड़ान योजना: ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण प्रक्रिया (Krishi Udan Yojana)

Sarkari Yojana Date: 03/16/2020
केंद्रीय वित् मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने बजट 2020 -21  पेश करते हुए कहा है कि इस योजना को इंटरनेशनल, नेशनल रूट पर और नागरिक उड्डन मंत्रालय की सहायता से शुरू (This scheme will be started on the international, national route and with the help of the Ministry of Civil Aviation ) किया जायेगा । Krishi Udan Yojana 2020 के तहत, केंद्र, राज्य सरकारों और हवाई अड्डे के संचालकों से रियायत के संदर्भ में वित्तीय प्रोत्साहन चुनिंदा एयरलाइंस को दिया जा रहा है ।इस योजना के अंतर्गत दूध ,मछली ,मास आदि अन्य खरब होने वाली चीज़ो को हवाई माध्यम से जल्द से जल्द बाजार पहुंचाया जायेगा ।आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इस योजना से जुडी सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे है अतःहमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े ।

Key Point of Krishi Udaan Yojana 2020

योजना का नाम -
कृषि उड़ान योजना 

इसके द्वारा घोषणा की गयी - केंद्रीय वित् मंत्री निर्मला सीतारमण जी 

घोषणा की तिथि - 1 फरवरी 2020 

लाभार्थी - देश के किसान 

उद्देश्य -
किसानो की फसलों के उचित दाम प्रदान करना 

PM Kisan Krishi Udaan Scheme 2020 का उद्देश्य


जैसे की आप लोग जानते है की ज्यादातर कृषि पर ही निर्भर रहते है ।कृषि ही उनकी आय का साधन होती है ।किसानो की फसल की पैदावार की अच्छी कीमत प्रदान करने के लिए ही सरकार ने इस योजना को शुरू किया गया है ।

इस योजना के ज़रिये किसानो की आय को दुगुना करना ।

PM Kisan Krishi Udaan Scheme 2020 के जरिए किसानों की उत्पादकों को सीधे बाजार तक पहुंचाने में उपयोग किया जाएगा।

इस योजना के ज़रिये किसान खेती के माध्यम से अच्छे से जीवन व्यतीत कर सके ।इस योजना का लाभ देश के सभी किसानो को प्रदान  किया जायेगा ।

किसानो की फसलों को समय से मंडी पंहुचा कर उन्हें उचित दाम प्रदान किये जायेगे ।

कृषि उड़ान योजना 2020 के ज़रिये न केवल देश में किसानो की फसलों को बचाया जायेगा बल्कि विदेशो में भी किसानो की फसलों की पैदावार पहुंचेगी ।

Reply / Feedback / Contact Complaint

Related Infomation

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply