SSPMIS Payment Status: वृद्धजन पेंशन योजना बिहार लाभार्थी स्थिति

Sarkari Yojana Date: 03/16/2020
राज्य के इच्छुक लाभार्थी  SSPMIS Beneficiary Pension Status देखना चाहते है तो वह SSPMIS (social security management information system) की Official Website पर जाकर ऑनलाइन पेंशन स्टेटस देख सकते है | अब राज्य के वृद्धजनों को किसी भी प्रकर की परेशानी उठाने की ज़रूरत नहीं है क्योकि अब लोग घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से आसानी से वृद्धजन पेंशन योजना बिहार लाभार्थी स्थिति देख सकते है | बिहार के जो वृद्धजन जीवन व्यतीत करने के लिए राज्य सरकार द्वारा पेंशन प्राप्त करना चाहते है तो वह जल्द से जल्द Bihar Vridhjan Pension Scheme के तहत आवेदन करे | आवेदन करने के बाद अपनी पेंशन स्टेटस की जांच करे |

Key Points Of SSPMIS Beneficiary Pension Status


योजना का नाम - वृद्धजन पेंशन योजना बिहार लाभार्थी स्थिति 

इनके द्वारा लॉन्च की गयी  - मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी 

विभाग - बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग 

लाभार्थी - बिहार के वृद्धजन 

स्टेटस देखने का तरीका - ऑनलाइन 

ऑफिसियल वेबसाइट  - http://sspmis.in/  

Bihar Vridhjan Pension Scheme के ला

इस योजना का लाभ बिहार के 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले वृद्धजनों को ही दिया जायेगा |

बिहार वृद्धजन पेंशन योजना 2020 के तहत पेंशन प्राप्त करने के लिए आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए |

राज्य के रिटायर सरकारी कर्मचारी इस योजना के पात्र नहीं होंगे |


मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना वृद्धों को सशक्त बनाने के लिए है. ताकि अपने जीवन के आखिरी पड़ाव में वे बिना किसी आर्थिक परेशानी से जीवनयापन कर सकें |

Mukhyamantri Vridhjan Pension Scheme के तहत सारा खर्च सरकार द्वारा किया जायेगा और  लाभार्थी को कोई प्रीमियम नहीं भरना होगा |

Procedure Search SSPMIS Payment/Pension Status

राज्य के जो बिहार वृद्धजन लाभार्थी पेंशन स्टेटस ऑनलाइन देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे |

सबसे पहले आपको सामाजिक सुरक्षा प्रबंधन सूचना प्रणाली बिहार के समाज कल्याण सरकार का विभाग की Official Website पर जाना होगा |

ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा | इस होम पेज पर आपको Beneficiary Status के ऑप्शन में आपको Search Beneficiary Status का ऑप्शन  दिखाई देगा |

SSPMIS Payment Status


आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा |

इस पेज पर आपको कुछ जानकारी ऑप्शन सेलेस्ट करे और Beneficiary ID भरे और सर्च के बटन पर क्लिक करे |

सर्च के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लाभार्थी पेंशन स्टेटस खोज जायेगा | इस तरह आप SSPMIS Pension Payment Status को देख सकते है |

Reply / Feedback / Contact Complaint

Related Infomation

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply