(पंजीकरण) मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना 2020 (MGPY) | ऑनलाइन आवेदन

Sarkari Yojana Date: 03/16/2020
इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण लोगो को अनुदान की राशि वाहन के मूल्य की 50 % तक की ही धनराशि की ही सहायता उपलब्ध कराई जाएगी और केवल लाभार्थियों को 3 और 4 पहिया वाहनों के लिए(Subsidy for 3 and 4 wheel vehicles ) सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी | इस MGPY 2020 के ज़रिये बिहार के बहुत से बेरोजगार लोगो को रोजगार मिलेगा | प्यारे प्रदेश वासियो आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना 2020 से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया ,दस्तावेज़ ,पात्रता आदि प्रदान करने जा रहे है |अतः  हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े और इस योजना का लाभ उठाये |

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की जानकारी 2020

योजना का नाम - Bihar Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana

योजना का लांच - सन 2018 में

योजना की शुरुआत  - बिहार के तत्कालिक मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी द्वारा

योजना के लाभार्थी  - बिहार के ग्रामीण निम्न जाति के लोग

योजना में कुल बजट - 421 करोड़ रूपये

संबंधित विभाग - राज्य का मानव कल्याण विभाग एवं परिवहन निगम

योजना का प्रकार  - सब्सिडी योजना

अधिकारिक वेबसाइट - http://transport.bih.nic.in/

सम्पर्क के लिए नंबर  - 0612-2546449 या 0612-2222011 या 2222173

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना 2020 में आवेदन कैसे करे?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना 2020 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करे और इस योजना का लाभ उठाये |

सर्वप्रथम आवेदक को बिहार सरकार परिवहन निगम की Official Website पर जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |

इस होम पेज पर आपको Apply Online  का ऑप्शन दिखाई देगा | इस ऑप्शन पर क्लिक कर दे |

ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको लॉगिन का फॉर्म खुल जायेगा |

इसके बाद  फॉर्म के नीचे Register if you don ‘t have an account  पर क्लिक करना होगा |

इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा |

इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी सभी जानकारी भरने के बाद Register के बटन पर क्लिक करे |

इसके पश्चात् आपको लॉगिन करना होगा लॉगिन करने के लिए आपको होम पेज पर जाना होगा और लॉगिन करना होगा लॉगिन करने के लिए आपको Username, password, captcha code आदि भरना होगा |

Reply / Feedback / Contact Complaint

Related Infomation

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply