Voter ID Apply Online 2020: वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये, एप्लीकेशन फॉर्म

Sarkari Yojana Date: 03/16/2020
Voter Id बनाने के लिए केंद्र सरकार ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को शुरू किया है | देश के जो लोग आगामी वर्ष में होने वाले चुनाव में अपना मतदान देना चाहते है उनके पास अपना वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए | देश की  जो लड़किया 18 वर्ष और जो लड़के 21 वर्ष के पूरे होने के बाद अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह Online Portal पर जाकर Apply कर सकते है  सभी लोगो के  पास अपना वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए | हम आपको बतायेगे कि आप किस प्रकार Online Apply करके अपना Voter Id Card 2020 बनवा सकते है | हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

Voter Id Card 2020 Highlights

योजना का ना - वोटर आईडी कार्ड

इसके द्वारा लॉन्च की गयी - भारत सरकार द्वारा

लाभार्थी - देश के नागरिक

उद्देश्य - वोटर आईडी के तहत 100% नागरिक नामांकन सुनिश्चित करना

केटेगरी - केंद्र सरकार स्कीम

विभाग - भारत निर्वाचन आयोग

ऑफिसियल वेबसाइट -
www.nvsp.in

Voter Id Card 2020 के लाभ

Voter Id Card का उपयोग आप पहचान पत्र के रूप में कर सकते है |

Voter ID Card सिर्फ Election में वोट डालने के लिए ही नहीं बल्कि बहुत से Government कामो के लिए भी इसकी जरुरत होती है |

वोटर आईडी ऑनलाइन अप्लाई के लिए आवेदक की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए |

वोटर आईडी कार्ड के ज़रिये आप देश में होने वाली आगामी चुनाव में अपना मतदान दे सकते है |

Voter Id Apply Online 2020 के दस्तावेज़

आवेदक का आधार कार्ड
बैंक पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस,हाई स्कूल मार्कशीट आदि।
पते का सबूत
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो

मतदाता पहचान पत्र सूची में अपना नाम जांचें

मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल करें
SMS to 1950/7738299899
आपआधिकारिक वेबसाइट @ www.nvsp.in पर जाएं
वोटर आईडी कार्ड सूची में अपना नाम खोजें पर क्लिक करें
अपने मतदाता केंद्र पर जाएं।

वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

देश के जो लोग अपना वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे |

सबसे पहले आवेदक को भारत निर्वाचन आयोग (Election commission of India )  की Official Website  पर जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा |

Voter ID Apply Online

इस होम पेज पर आपको Register Now TO Vote का ऑप्शन दिखाई देगा | आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |

Option पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा | इस पेज पर आपको जिसमें निम्नलिखित अनुभाग यहां दिखाई देगा।

Voter ID Apply Online


अगर आप नए उम्मीदवार हैं और एक New Voter Id Card बनवाना चाहते हैं तो पहले खंड और भरें फॉर्म -6 पर क्लिक करें।

New Voter ID Form 6 Online
Voter ID Card Form 6


आप अपने वर्तमान वोटर आईडी कार्ड में कुछ सुधार करना चाहते हैं, फिर दूसरे सेक्शन पर क्लिक करें और फॉर्म -8 भरें।

अगर आपके पास दो या अधिक वोटर आईडी कार्ड हैं और एनरोल रोल को हटाना चाहते हैं तो फॉर्म -7 भरें।

जब आप अपने इच्छित क्षेत्र पर क्लिक करेंगे  तो  एक नई विंडो क्रमशः फॉर्म -6, फॉर्म -7 और फॉर्म -8 के साथ खुलेगी |

इसके बाद इस पेज पर आपके सामने Application Form खुल जायेगा इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी |

सभी जानकारी भरने के बाद आपको  अपने सभी आवश्यक Documents upload करें। आवेदन फॉर्म के अंतिम में आपको Submit बटन मिलेगा अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Reply / Feedback / Contact Complaint

Related Infomation

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply