{Status} राजस्थान भामाशाह कार्ड डाउनलोड करे: Search Bhamashah Card 2020

Sarkari Yojana Date: 03/25/2020
राज्य की महिलाओ का बैंक खाता होना अनिवार्य है ताकि बैंक खाते को आधार तथा भामाशाह से जोड़ा जा सके | बैंक शाखा में महिला मुखिया का एकल बैंक अकॉउंट हो सकता है या महिला के पति या परिवार के सदस्य के साथ बैंक खाता खुलवा सकते है | Rajasthan Bhamashah Card Scheme 2020 के तहत समस्त नकद व गैर नकद लाभ (धनराशि) सीधे लाभार्थी महिलाओ के बैंक खाते में पंहुचा दी जाएगी | राज्य सरकार द्वारा चलाई गयी जन कल्याण सरकार योजनाओ का नकद तथा गैर नकद लाभ प्राप्त करने के लिए  परिवार की महिला मुखिया का भामाशाह नामांकन होना ज़रूरी है | मुखिया महिला के बैंक खाते के बिना भामाशाह में नामांकन संभव नहीं होगा |

राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना 2020 का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य राज्य की महिला को भामाशाह कार्ड के ज़रिये सरकारी योजनाओ से मिलने वाला नकद तथा गैर नकद लाभ सरल तरीके से उपलब्ध कराना| राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना 2020 के ज़रिये महिलाओ का सशक्तिकरण करना तथा आर्थिक रूप से परिवार पर निर्भर रहने से मुक्त करना | इस योजना के तहत राज्य के प्रत्येक परिवार की महिला मुखिया बनाना तथा आत्मनिर्भर बनाना | महिलाओ के जीवन में आर्थिक रूप से आने वाली परेशानी को इस योजना के ज़रिये दूर करना |

राजस्थान भामाशाह योजना के  मुख्य तथ्य

इस योजना के तहत बहुत सी  महिलाओ को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ने के लिए बैंकिंग खाते खोले जा रहे है ।जिससे महिलाएं किसी भी योजना से मिलने वाले लाभ को सीधे बैंक खाते में प्राप्त कर रही हैं।

महिलाओं को मुखिया बनाकर खोले गए बैंक खातों में SMS के माध्यम से खाते में हुए किसी भी लेन-देन की जानकारी की सुविधा उपलब्ध है।

भामाशाह कार्ड योजना के अंतर्गत महिला मुखिया के नाम से खुले खाते पर केवल महिला का ही अधिकार होगा।

परिवार में एक महिला का भामाशाह कार्ड के माध्यम से बैंक में खाता होना चाहिए ।

इस कार्ड के माध्यम से नजदीकी भामाशाह सेण्टर से पैसे निकलवाने की सुविधा उपलब्ध है |

राजस्थान भामाशाह योजना 2020 के माध्यम से सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार खत्म होगा साथ ही सभी तक योजनाओं का लाभ पहुंच सकेगा।

भामाशाह कार्ड योजना 2020 के लाभ

इस योजना के ज़रिये राज्य के हर वर्ग के  प्रत्येक परिवार को लाभ पहुंचना |

इस भामाशाह कार्ड के ज़रिये प्रत्येक परिवार को सरकारी योजनाओ से लाभ प्राप्त होगा |

लाभार्थी के बैंक  में नकद धनराशि का सीधा हस्तांतरण |
निवासी को नकद जमा और निकासी की सुविधा |

भामाशाह कार्ड योजना 2020 के दस्तावेज़ (पात्रता )

लाभार्थी राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए |
लाभार्थी का बैंक अकॉउंट होना अनिवार्य है |
आधार कार्ड
मतदाता पहचान पत्र
राशन कार्ड /पेन कार्ड /बी पी एल कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो

भामाशाह नामांकन योजना

राज्य के निवासी भामाशाह नामांकन भामाशाह की आधिकारिक वेबसाइट से स्वयं ही कर सकते है| जो Bhamashah Card Offline Enrollment करना चहिते है उनके लिए सरकार ने ग्राम पंचायतो पर दो ,तीन दिवसीय शिविर लगाए जायेगे और साथ ही राज सम्पर्क भारत निर्माण सेवा केंद्र ,पंचायत समितियों पर भी स्थायी केंद्र स्थापित किये जायेगे इन दोनों में से किसी भी केंद्र में जाकर अपना नामांकन करवा सकते है |

राजस्थान भामाशाह कार्ड 2020 के अंतर्गत पंजीकरण कैसे करें ?
पहला चरण

राजस्थान के जो निवासी भामाशाह कार्ड के सभी लाभों को उठाना चाहते हैं उन्हें सर्वप्रथम इसके अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करना होगा राज्य का कोई भी निवासी स्वयं इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण कर सकता है|

भामाशाह कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा

आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको Bhamashah Enrollment नाम से एक लिंक प्राप्त होगी

यदि आप स्वयं अपना पंजीकरण इस योजना के अंतर्गत करना चाहते हैं तो आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा

जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नई विंडो कुछ इस प्रकार खुलेगी

इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण करते समय आपको सात प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे जो निम्न प्रकार है-

Bhamashah Citizen Registration, 
Bhamashah Citizen Enrollment, Forget Registration Number, Acknowledgement Receipt, Upload Document, Bhamashah Card Status, Bhamashah Citizen PDF Enroll

Reply / Feedback / Contact Complaint

Related Infomation

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply