पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार 2020 | ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण प्रक्रिया

Sarkari Yojana Date: 03/25/2020
पंजाब राज्य सरकार द्वारा  अपनी गाड़ी अपना रोज़गार योजना 2020 के तौर-तरीकों पर काम किया गया है | महाराष्ट्र ,कर्णाटक और पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में यह योजना शुरू हो चुकी है इसलिए पंजाब सरकार महाराष्ट्र, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के मॉडल का अध्ययन किया जा रहा है | जहाँ स्वरोजगार के लिए वाहनों के खरीदने पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है | पंजाब के सभी बेरोजगार युवा अब Punjab Apni Gadi Apna Rojgar 2020 के तहत 3 पहिया / 4 पहिया वाहनों की खरीद के लिए ऋण पर सब्सिडी का लाभ(Can avail loan subsidy for purchase of 3 wheeler / 4 wheelers ) उठा सकते हैं।इस योजना के ज़रिये आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लोगो को मार्जिन मनी की व्यवस्था प्राप्त होगी |

पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार 2020 का उद्देश्य

जैसे की आप लोग जानते है कि पंजाब में बहुत से ऐसे लोग है जो शिक्षित तो है लेकिन बेरोजगार है और आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण वह अपना खुद का रोजगार भी शुरू नहीं कर पाते इन समस्याओ को देखते हुए पंजाब सरकार ने अपनी गाड़ी अपना रोजगार नाम की योजना को शुरू करने का फैसला लिया है | इस योजना के अंतर्गत युवाओ को खुद का वाहन खरीदने के लिए सब्सिडी प्रदान करना | जिससे वह अपना खुद की गाड़ी खरीदकर रोजगार कर सके और अपनी  आजीविका कमा सके | इस पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार 2020  के ज़रिये पंजाब के बेरोजगार युवाओ के लिए रोजगार के अवसर प्रदान कर सके |

अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना 2020 के लाभ

पंजाब के बेरोजगार युवाओ को 3 पहिया और 4 पहिया वाहन पर निम्न प्रकार से सब्सिडी प्रदान की जाएगी | जैसे की हमने नीचे दी हुई है आप इसे विस्तारपूर्वक पढ़े और लाभ उठाये |

4 पहिया वाहन (4 wheelers ) – चार पहिया वाहन या 75000 रूपये की कुल “ऑन रोड” लागत का 15% (जो भी कम हो)

3 पहिया वाहन (3 wheelers) – तीन पहिया वाहन या 50000 रूपये की कुल “ऑन रोड” लागत का 15% (जो भी कम हो)

इस पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार योजना 2020 के अंतर्गत 
कुल लागत का 15% बेरोजगार उम्मीदवार द्वारा वहन किया जाना है |

शेष राशि पंजाब राज्य सहकारी बैंक द्वारा वित्तपोषित की जाएगी।

इस योजना का लाभ पंजाब के सिर्फ बेरोजगार युवाओ को ही प्रदान किया जायेगा |

Punjab Apni Gadi Apna Rozgar Scheme 2020 की पात्रता

इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाला आवेदक पंजाब का स्थायी निवासी होना चाहिए |

आवेदक की आयु 21 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए |
आवेदक के पास वाणिज्यिक 4 पहिया या 3 पहिया वाहनों के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए |
लाभार्थी को गद्दी चलानी आनी चाहिए |

पंजाब अपनी गाड़ी अपना रोजगार 2020 आवेदन कैसे करे ?

पंजाब के जो इच्छुक लाभार्थी इस Punjab Apni Gaddi Apna Rozgar 2020 के तहत आवेदन करना चाहते है तो उन्हें अभी इंतज़ार करना होगा | क्योकि अभी इस योजना को शुरू करने के फैसला लिया है अभी इसे शुरू नहीं किया गया है जैसे ही इस योजना को शुरू करके आवेदन की प्रक्रिया को आरम्भ कर दिया जायेगा | हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बता देंगे और आप इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ उठा सकते है |

Reply / Feedback / Contact Complaint

Related Infomation

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply