(E Dharti) अपना खाता राजस्थान कैसे देखें: ऑनलाइन जमाबंदी, नकल भूलेख रिपोर्ट
Sarkari Yojana
Date: 03/25/2020
राज्य के लोग अब इस ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से जान सकते है कि किस व्यक्ति के नाम पर कौन सा खसरा नंबर है किस भूमि का मालिक कौन है या ज़मीन उस मालिक के नाम पर है या नहीं | राज्य के लोग अब अपनी ज़मीन का सारा रिकॉड ऑनलाइन देख सकते है | राज्य सरकार द्वारा राज्य के लोगो को यह सभी सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान की जा रही है | Apna Khata Portal पर राजस्थान के सभी लोगो की भूमि का सारा रिकॉड दिया गया है |
अपना खाता राजस्थान का उद्देश्य
इस अपना खाता का उद्देश्य का मुख्य उद्देश्य है कि राज्य के लोगो को उनकी ज़मीन से जुड़ी सारी जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके उन्हें परवारखाने के चक्कर न लगाने पड़े और किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े | राज्य की इस नयी पहल से राज्य के सभी लोगो को काफी फायदा होगा | अब लोग कही से भी इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन अपनी ज़मीन का विवरण प्राप्त कर सकेंगे |
Rajasthan E Dharti पोर्टल के लाभ
इस अपना खाता पोर्टल के माध्यम से राजस्थान का कोई भी
व्यक्ति अपना अपना खसरा नंबर और अपना जमाबंदी नंबर पता कर सकता है |
इस खाता खसरा नक़ल के लिए लोगो को पटवारखाने नहीं जाना पड़ेगा |
राजस्थान खाता नक़ल ऑनलाइन करने के बाद समय की बचत होगी |
राज्य के लोग अब घर बैठे अपना खाता पोर्टल पर अपना खाता नंबर डालकर भूमि का सारा रिकॉड जैसे खसरा नक्शा ,खतौनी, जमाबंदी नकल और गिरधावरी रिपोर्ट आदि प्राप्त कर सकते है |
राज्य के लोग इस सुविधा का लाभ राज्य के किसी भी कोने से ले सकते है |
राजस्थान अपना खाता जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे देखे ?
राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी अपना खाता जमाबंदी नकल ऑनलाइन देखना चाहते है वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे |
सर्वप्रथम आवेदक को राजस्थान अपना खाता ऑनलाइन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | आधिकारिक
वेबसाइट पर जाने के बाद आपने सामने होम पेज खुल जायेगा |
E Dharti
इस होम पेज पर आपको सबसे पहले जिला चुने के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | फिर अपने जिले को चुनना होगा |
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको तहसील का नाम चुनना होगा
Rajasthan Apna Khata
तहसील का चयन करने के करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा |
Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply