[mahafood.gov.in] Maharashtra Ration Card List 2020- महाराष्ट्र राशन कार्ड सूची

Sarkari Yojana Date: 03/22/2020
महाराष्ट्र के जो इच्छुक लाभार्थी इस राशन कार्ड सूची में अपना और अपने परिवार का नाम खोजना चाहते है तो वह बड़ी ही आसानी से घर बैठे ऑनलाइन पोर्टल mahafood.gov.in के माध्यम से देख सकते है | यह महाराष्ट्र राशन कार्ड सूची 2020 हर साल लाभार्थियों की आयु के आधार पर जारी की जाती है | राज्य हर लाभार्थियों को यह सुविधा प्रत्येक वर्ष प्रदान की जाती है |इस  MH Ration Card List में जिन लोगो का नाम आएगा उन लोगो को अपने राशन कार्ड के ज़रिये सरकार द्वारा हर महीने राशन की सरकारी दुकानों पर भेजा जाने वाला राशन रियायती दरों पर प्रदान किया जायेगा |

महाराष्ट्र राशन कार्ड के लाभ- Ration Card Beneficiary

यह राशन कार्ड राज्य के लोगो की पहचान के रूप में भी कार्य करता है |

यह एक ऐसा दस्तावेज़ है जो महाराष्ट्र के नागरिको को राज्य सरकार के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जारी किया किये गए सब्सिडी वाले खाद्य पदार्थो जैसे चावल ,गेहू ,चीनी ,केरोसिन ,तिल आदि  को रियायती दरों पर उपलबध कराएगा |

राज्य के लोग सस्ती दरों पर अनाज प्राप्त करके अपना जीवन यापन सही ढंग से कर सकेंगे |

अब राशन कार्ड के आवेदक ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जिलेवार ,नामवार और नई महाराष्ट्र राशन कार्ड लिस्ट डाउनलोड कर सकते है |

APL,BPL Ration Card राज्य के लोगो को बहुत कम कीमतों पर खाद्य पदार्थ को प्राप्त करने में मदद करता है जिससे उन पर वित्तीय बोझ कम हो सके |

Maharashtra Ration Card List 2020 के दस्तावेज़

आधार कार्ड
पैन कार्ड
आय प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
गैस का कनेक्शन
मोबाइल नंबर

महाराष्ट्र राशन कार्ड सूची 2020 ऑनलाइन कैसे देखे?

महाराष्ट्र के जो इच्छुक लाभार्थी MH Ration Card List 2020 के अपना नाम जांचना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके का पालन करे |

सर्वप्रथम आवेदक को खाद्य विभाग की Official Website पर जाना होगा | Official 

Website पर जाने के बाद आपके सामने computer स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा |

इस होम पेज पर आपको Public Distribution System का ऑप्शन दिखाई देगा | इस ऑप्शन पर क्लिक करे |

Maharashtra Ration Card List 
ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको Ration Card का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करे |

इसके बाद नया पेज खुल जायेगा |इस पेज पर आपको District wise Classification and Number of Ration Card Holder का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक करे |

इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको आगे Ration Card List प्राप्त होगी |इस तरह आप राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है |

Maharashtra Ration Card Details 2020

राज्य के जो लोग अपनी Ration Card की Details देखना चाहते है वह नीचे दिए गए तरीके का पालन करे |

सबसे पहले लाभार्थी को Maharashtra Ration Card Details 2020 की Official Website पर जाना होगा | इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |

इस होम पेज पर आपको Online Services का बॉक्स दिखाई देगा इस बॉक्स में आपको Online Fair Price Shops का ऑप्शन दिखाई देगा इस ऑप्शन पर क्लिक कर दे |

जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज खुल जायेगा |इस पेज पर आपको AEPDS – All Details को चुनना होगा इसके पश्चात् नया पेज खुलेगा | इस पेज पर आपको RC Details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |

फिर आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर नया पेज खुल जायगा इस पेज पर आपको एक बॉक्स मिलेगा  इस बॉक्स में आपको अपना राशन कार्ड नंबर भरना होगा |राशन कार्ड नंबर भरने के बाद Submit करना होगा

इसके बाद आपके सामने MH Ration Card Online Details खुल जाएगी |

Reply / Feedback / Contact Complaint

Related Infomation

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply