Haryana Saksham Yojana Online Form 2020 | सक्षम योजना ऑनलाइन आवेदन

Sarkari Yojana Date: 03/22/2020
इस योजना के अंतर्गत शिक्षित बेरोजगार युवाओ को नौकरी  मिलने पर 1 महीने में 100 घंटे काम करना होगा अर्थात 1 दिन में 4 घंटे काम करना होगा | सक्षम योजना 2020 के अंतर्गत आवेदन करने वाले बेरोजगार युवक और युवतियों की आयु 18 से 35 वर्ष रखी गयी है | इस योजना का लाभ 3 वर्षो तक दिया जायेगा | इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओ और युवतियों के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख या उससे कम होनी चाहिए | जो इच्छुक लाभार्थी सक्षम योजना 2020 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है वह योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Haryana Saksham Yojana के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जैसे आवेदन प्रकिया ,पात्रता ,दस्तावेज़ आदि प्रदान करने जा रहे है हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े |

हरियाणा सक्षम योजना 2020 भत्ता दर

योग्यता : भत्ता दर

मेट्रिक पास : 100 रूपये /माह

10 +2 समकक्ष : 900 रूपये /माह

ग्रेजुएट : 1500 रूपये /माह

पोस्ट ग्रेजुएट : 3000 रूपये /माह

Haryana Saksham Yojana  2020 का उद्देश्य

राज्य के जो युवा शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगार है उन्हें कही नौकरी नहीं मिल पाती उन बेरोजगार युवाओ के लिए हरियाणा सरकार सक्षम योजना को शुरू किया है इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओ को रोजगार के साथ बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जायेगा | Haryana Saksham Yojana के ज़रिये राज्य के बेरोजगारी को कम करना तथा बेरोजगार युवाओ की शिक्षित योग्यता के आधार पर नौकरी देकर उचट मासिक वेतन प्रदान करना | Haryana Saksham Yojana  2020  के तहत बेरोजगार युवाओ तथा युवतियों को नौकरी करने के लिए प्रोत्साहित करना तथा आत्मनिर्भर बनाना |इस योजना के ज़रिये बेरोजगार युवाओ को सशक्त बनाना |

Key Points Of Haryana Saksham Yojana  2020

Scheme Name : Haryana Saksham Yojana 

Launched by : Hariyana Government

Mode of Apply : Online

Date of Launch : 1 November 2016

Last date of apply : No last date

Category : State gov.scheme

Official Website : http://hreyahs.gov.in/

सक्षम योजना 2020 के दस्तावेज़ (पात्रता )

इस योजना के तहत आवेदक हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए |
आवेदक की आयु 18 से लेकर  35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए |
आवेदक की परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए |
आधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र
पेन कार्ड / वोटर आईडी कार्ड
बैंक खाता
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो

Haryana Saksham Yojana 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

हरियाणा के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके लाभ उठाना चाहते है वह नीचे दिए चरणबद्ध तरीके का पालन करके आवेदन कर सकते है |

सर्वप्रथम आवेदक को Haryana Saksham Yojana  2020 की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा

अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा

इस होम पेज पर आपको  Login/Sign in  का ऑप्शन दिखाई देगा  इस विकल्प पर क्लिक करे और फिर अपनी Qualification  को सेलेक्ट करे

उसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब इंटरमीडिएट / ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन जैसी अपनी शिक्षा योग्यता का चयन करें।

Haryana Saksham Yojana 
जब आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे तो एक नया कंप्यूटर टैब खुलेगा जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है।

अब चेकबॉक्स पर क्लिक करें और Saksham Yuva Yojana Registration Form भरने के लिए आवश्यक प्रक्रिया का पालन करें।

Reply / Feedback / Contact Complaint

Related Infomation

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply