[लिस्ट] महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी लिस्ट 2020: जिलेवार लाभार्थी सूची

Sarkari Yojana Date: 03/22/2020
इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के किसानो का 2 लाख रूपये तक का कर्ज माफ़ किया जायेगा | इस Mahatma Jyotirao Phule Karj Mafi Yojana 2020 का लाभ राज्य के छोटे और सीमांत (Small and marginal farmers ) को  दिया जायेगा इसके साथ ही राज्य के जो किसान गन्ने ,फलो के साथ अन्य पारम्परिक खेती करते है उन्हें भी इस महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी योजना 2020 के तहत कवर किया जायेगा | Maharashtra के वित्त मंत्री जयंत पाटिल का कहना है कि कर्ज माफ़ी के लिए किसानो  के लिए कोई शर्त नहीं होगी और  इसका विवरण भविष्य में मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी किया जाएगा.|

महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी भुगतान स्थिति

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे में मगलवार को कहा है कि इस योजना के तहत महाराष्ट्र के  अब तक कुल  7,06, 500 किसानो के खाते खोले गए है इन बैंक अकाउंट में 4739.93 करोड़ रूपये जमा कर दिए गए है ।इस महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी के तहत किसानो के खोले गए खातों को आधार कार्ड के माध्यम से सत्यापित किया गया था और फिर धनराशि जमा कर दी गई थी। राज्य के जो किसान अब भी इस योजना के अंतर्गत लाभ पाने से वंचित है वह जल्द से जल्द इस योजना के तहत आवेदन करे और योजना का लाभ उठाये ।

महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी लिस्ट

महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी लिस्ट को राज्य सरकार द्वारा 22 फरवरी 2020 तक जारी करने का फैसला लिया है । इस योजना के तहत महाराष्ट्र के जिन छोटे और सीमांत किसानो ने अपने 2 लाख रूपये तक कर्ज माफ़ करवाने के लिए आवेदन किया है वह लोग लाभार्थी सूची में अपने नाम की जांच कर सकते है ।जिन लोगो का नाम इस Mahatma Jyotirao Phule Karj Mafi Yojana 2020 में आयेगा उन्ही किसानो को इस योजना के अंतर्गत लाभ  प्रदान  किया जायेगा । इस योजना के क्रियान्वयन के लिए  राज्य सरकार द्वारा 10,000 करोड़ रूपये का बजट जारी किया गया है ।

Maharashtra Mahatma Jyotirao Phule Shetkari Loan Waiver Scheme

इस योजना का पहला चरण मार्च 2020 को शुरू किया जायेगा | राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी Maharashtra Mahatma Jyotirao Phule Shetkari Loan Waiver Scheme 2020 का लाभ उठाना चाहते है वह जल्द ही इस योजना के तहत आवेदन करके लाभ उठा सकेंगे | 
विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा की कर्जमाफी योजना में कम से कम दस्तावेज जमा करने होंगे और परेशानी नहीं होगी | राज्य सरकार का कहना है कि कर्जमाफी की राशि लाभार्थी किसानो के बैंक अकाउंट में पंहुचा दी जाएगी |

महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी योजना 2020 के दस्तावेज़ पात्रता

इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानो को लाभांवित किया जायेगा |

महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी योजना के अंतर्गत सरकारी नौकरी कर्मचारी या वह किसान जो आयकर देता हो योजना का लाभ नहीं ले सकता |

राज्य के जो किसान गन्ने ,फलो के साथ अन्य पारम्परिक खेती करते है उन्हें भी इस योजना के तहत कवर किया जायेगा |

बैंक अधिकारी सिर्फ उस व्यक्ति के अंगूठे का निशान लेगा।
आवेदक का आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
बैंक अकाउंट पासबुक
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो

Reply / Feedback / Contact Complaint

Related Infomation

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply