राजस्थान मजदुर कार्ड योजना पंजीयन फॉर्म Sharmik Card Yojana Rajasthan

Sarkari Yojana Date: 09/30/2020
Rajasthan Shramik Card राजस्थान मजदुर कार्ड

राज्य के जिन मजदूरों के पास  श्रमिक कार्ड / लेबर कार्ड होगा उन परिवारों को  घर, बीमा, स्वास्थ्य देखभाल योजना, शुभ शक्ति योजना और प्रसूति सहायता आदि जैसे योजनाओ के राजस्थान सरकार द्वारा प्रदान किए जाएंगे।राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी अपना Rajasthan Shramik Card बनवाना चाहते है रजिस्ट्रेशन कर सकते है | राज्य के लाभार्थी श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से कर सकते है | जिन लोगो को ऑनलाइन आवेदन नहीं करना आता है तो वह ऑफलाइन अपने नज़दीकी श्रम विभाग में भी जाकर आवेदन कर सकते है |आप इस Rajasthan Shramik Card को डाउनलोड भी कर सकते है |

योजना का नाम : राजस्थान श्रमिक कार्ड

इनके द्वारा शुरू की गयी : राज्य सरकार द्वारा

लाभार्थी : राज्य के मजदूर परिवार

विभाग : श्रमिक कल्याण विभाग

ऑफिसियल वेबसाइट :  http://labour.rajasthan.gov.in/

Reply / Feedback / Contact Complaint

Related Infomation

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply