लाडली योजना दिल्ली 2020| Online Application | Application Form

Sarkari Yojana Date: 09/30/2020
दिल्ली लाडली योजना क्या है?

दोस्तों हम आपको बताना चाहते हैं दिल्ली लाडली योजना/ladli yojna form के अंतर्गत सरकार का उद्देश्य है कि जो भी लड़कियां लोग अपने पेट में ही मार रहे हैं क्योंकि मैं लड़कियों को पैदा नहीं करना चाहते हैं इसी कारण सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली में जो भी लड़कियां पैदा होंगी उनको लाडली योजना का लाभ दिया जाएगा ताकि सभी लड़कियां शिक्षा प्राप्त कर सकें और अपने पैरों पर खड़ी हो सके इसके लिए सरकार लड़कियों को लाडली योजना के अंतर्गत राशि प्रदान करेगी ताकि वह लड़कियों के भविष्य बनाने में काम आ सके

अब हम आपको बताएंगे लाडली योजना के अंतर्गत किसको कितनी राशि दी जाएगी

अगर एक लड़की दिल्ली में एनसीटी (नेशनल कैपिटल टेरीटरी) के अस्पताल / नर्सिंग होम में पैदा होती है तो उसे 11,000 रुपये का लाभ मिलता है।
यदि कोई लड़की घर या उपरोक्त उल्लिखित अस्पताल के बाहर पैदा होती है तो वह 10,000 रु का लाभ पाने के योग्य है।
इस योजना में 5000 रु की सहायता कक्षा 1, कक्षा 6, कक्षा 9, कक्षा 10 और कक्षा 12 में बच्चे के प्रवेश के लिए प्राप्त होती है।

SBIL Toll Free Number:- 1800229090

Delhi Ladli Scheme 2008:- Contact Number 011-23381892.

दिल्ली लाडली योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन
दोस्तों यदि आप अपनी बहन या लड़की के लिए दिल्ली लाडली योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो यहां पर दिए गए http://wcddel.in/streesakti_3Ladli.html करें |
वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लाडली योजना का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा |
दोस्तों आप इस फोन पर आपसे जो भी जानकारी पूछी गई है उसको बिल्कुल ध्यान पूर्वक भरें|
यदि आप इस फॉर्म को भरने में कोई भी गलती करते हैं तो फोरम आपका उसी समय गलत माना जाएगा |
फॉर्म भरने के बाद अब आप सबमिट बटन पर क्लिक करें|

Reply / Feedback / Contact Complaint

Related Infomation

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply