प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (PMGDISHA): ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

Sarkari Yojana Date: 03/17/2020
इस अभियान को देश के ग्रामीण क्षेत्रो के नागरिको के लिए लागू किया गया है ।इस PMGDISHA 2020 का लाभ ग्रामीण क्षत्रो के उन परिवारों को प्रदान किया जायेगा । जिनके परिवार का कोई सदस्य डिजिटल तरीके से साक्षर ना हो तथा  उस परिवार में किसी को भी कंप्यूटर की (The member should not be digitally literate and no one in that family has knowledge of computers ) जानकारी ना हो। एक परिवार में घर का मुखिया, उनकी पत्नी, बच्चे व माता-पिता आते हैं। इस योजना के अंतर्गत एक परिवार के एक सदस्य को कंप्यूटर सम्बन्धी ट्रेनिंग (A member of a family will be given computer related training ) दी जाएगी । जिन लोगो को प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान 2020 के तहत ट्रेनिंग प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें सबसे पहले इस योजना के तहत आवेदन करना होगा ।

Pradhanmantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan 2020 के लाभ

इस अभियान  का लाभ देश के ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को कंप्यूटर की  ट्रेनिंग  प्रदान किया जायेगा ।

एक परिवार को एक ईकाई के रूप में परिभाषित किया गया है, जिसमें शामिल हैं परिवार के प्रमुख, पति या पत्नी, बच्चे और माता-पिता।  ऐसे सभी घरों में जहां परिवार का कोई भी सदस्य डिजिटल साक्षर नहीं है, उन्हें इस योजना के अंतर्गत पात्र घर माना जाएगा ।

Pradhanmantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan 2020 के तहत प्रशिक्षित नागरिको को कंप्यूटर , टेबलेट स्मार्ट फ़ोन , जैसे डिजिटल उपकरणों के संचालन में कुशल बनाया जायेगा ।

इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करके लोग अपने दैनिक जीवन में इंटरनेट का उपयोग करके नागरिक की सेवाओं , स्वास्थ्य सेवा , वित्तीय सेवाओं को लाभ उठा सकते है ।

ग्रामीण लोगो को ऑनलाइन बुकिंग के नए नए तरीको के बारे में बताया जायेगा ।

ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान 2020 के तहत गैर स्मार्टफोन ,उपयोगकर्ता, अंत्योदय परिवार, कॉलेज छोड़ चुके व्यक्ति, राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के प्रतिभागी को प्राथमिक दी जायेगा ।

कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं जिनको डिजिटल साक्षरता नहीं है व उनके स्कूल में भी कंप्यूटर ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है,

इसके साथ ही अनुसूचित जाती (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), गरीबी रेखा के नीचे (BPL), महिलाओं, दिव्यांग व अल्पसंख्यकों को प्राथमिकता दी जाती है।

इस योजना के लाभार्थियों की पहचान CSC-SPV द्वारा डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस सोसाइटी (DeGS), ग्राम पंचायतों तथा ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारीयों के साथ मिल कर की जाएगी ।

पीएम ग्रामीण डिजिटल साक्षारता अभियान 2020 के दस्तावेज़ (पात्रता )


आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए ।
आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष एक बीच होनी चाहिए ।
आवेदक का आधार कार्ड
पहचान  पत्र
आयु प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (PMGDISHA) में आवेदन कैसे करे?    

ग्रामीण क्षेत्रो के जो लोग इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।

सर्वप्रथम आवेदक को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा । इस होम पेज पर आपको Direct Candidate का ऑप्शन दिखाई देगा ।

PMGDISHA

आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा । इस पेज पर आपको Login फॉर्म खुल जायेगा ।

इस लॉगिन फॉर्म के नीचे आपको Register का विकल्प दिखाई देगा । आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा । इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने registration form खुल जायेगा ।

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान

इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे UIDAI Number ,Student Name , Gender , Date of Birth ,  आदि भरना होगा और नीचे दिए गए निर्देश को पढ़कर सही के निशान पर क्लिक करना होगा ।

उसके बाद Add पर क्लिक करना होगा ।इसके बाद आगे के पेज पर आपको अगला चरण ई – केवाईसी है जोकि या तो फिंगरप्रिंट स्कैन करके या आँखों को स्कैन करके या मोबाइल फोन में ओटीपी सत्यापित करके किया जा सकता है। जिनके पास फिंगरप्रिंट स्कैनर या रेटीना स्कैनर नहीं है, तो वे तीसरे विकल्प को चुन सकते हैं जोकि मोबाइल फोन ओटीपी सत्यापन है।

इसके लिए आपको वैलिड मोबाइल नंबर देना होगा, जिसमें ओटीपी भेजा जायेगा। सही ओटीपी इंटर करने के बाद आपको ‘वैलिडेट ओटीपी’ पर क्लिक करना होगा।

फिर आप स्टूडेंट टैब में जाकर अपनी सभी जानकारी की जाँच कर सकते हैं। एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद छात्र उसमें यूजर आईडी और पासवर्ड जनरेट करके अपना नया अकाउंट खोल सकते हैं।।

पीएम ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान का सर्टिफिकेट


PMGDISHA सर्टिफिकेट आपको ट्रेनिंग के बाद मिलता है। ट्रेनिंग के बाद ऑनलाइन टेस्ट होता है। इस ऑनलाइन टेस्ट में 25 सवाल पूछे जाते हैं, जिनमें से अगर 7 का सही उत्तर दे दिया जाए, तो उम्मीदवार परीक्षा पास कर जाता है व उसको PMGDISHA सर्टिफिकेट दिया जायेगा ।

Reply / Feedback / Contact Complaint

Related Infomation

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply