प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2020 ऑनलाइन आवेदन | Apply PMAY Gramin

Sarkari Yojana Date: 03/17/2020
इस योजना के अंतर्गत लगने वाली कुल लागत 130075 करोड़ रूपये है PMAY Gramin 2019 के तहत लगने वाली कुल लागत का वहन केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के  बीच 60 :40 के साझा क्षेत्रो में की जानी है तथा पहाड़ी क्षेत्रो के लिए 90 :10 के बीच साझा की जानी है| प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2020 के तहत ग्रामीण क्षेत्रो में पक्का घर निर्माण का काम वर्ष 2022 तक पूरा किया जायेगा | PMAY Gramin 2020 के अंतर्गत कमज़ोर वर्ग के लोगो को पक्का घर बनाना के लिए दी जाने वाली धनराशि लाभार्थी के सीधे बैंक अकॉउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी |

Breif Summary PM Gramin Awas Yojana 2020

योजना का नाम - प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना

संबंधित विभाग - ग्रामीण विकास मंत्रालय

योजना आरंभ की तिथि - वर्ष 2015

ऑनलाइन आवेदन की तिथि - Available Now

योजना का प्रकार - Central Govt. Scheme

आवेदन का प्रकार - ऑनलाइन

लाभार्थी - SECC-2011 Beneficiary

उद्देश्य - House For all

आधिकारिक वेबसाइट - https://pmayg.nic.in/

ग्रामीण आवास योजना पीएम 2020  की विशेषताएं

इस योजना के अंतर्गत 1 करोड़ आवास निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ।

ग्रामीण आवास योजना 2020 के अंतर्गत आवास निर्माण के लिए जगह को 20 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 25 वर्ग मीटर किया गया जायेगा जिसमे रसोई हेतु क्षेत्र भी शामिल है ।

इस योजना के तहत मैदानी क्षेत्रो में इकाई सहायता 1.20 लाख रूपये है और पर्वतीय क्षेत्रो में इकाई सहायता 1.30 लाख रूपये है ।

इस योजना की कुल लागत 1 ,30 075 करोड़ रूपये है जो केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा 60 :40 के अनुपात में वहन की जाएगी ।

ग्रामीण क्षेत्रो के परिवार का निर्धारण SECC 2011 के आकड़ो के आधार पर किया जायेगा ।

किसी राज्य में दुर्गम क्षेत्र का वर्गीकरण राज्य सरकारों को करना होगा । इस तरह का वर्गीकरण किसी अन्य प्रावधान के अंतर्गत राज्य में मौजूदा वर्गीकरण के आधार पर और मापदंड पर आधारित कार्यप्रणाली का प्रयोग करते हुए किया जायेगा ।

हिमाचल राज्य – जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड को भी इस श्रेणी में शामिल किया जायेगा ।

पीएम ग्रामीण आवास योजना 2020 की पात्रता

आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए ।

PM Gramin Awas Yojana 2020 के तहत ऐसे परिवार जिनमे 16 से 59 वर्ष की आयु का कोई वयस्क सदस्य नहीं होना चाहिए ।

महिला मुखिया वाले परिवारों जिनमे 16 से 59 वर्ष की आयु का कोई वयस्क सदस्य नहीं होना चाहिए ।

ऐसे परिवार जिसमे 25 वर्ष से अधिक आयु का कोई साक्षर वयस्क सदस्य नहीं होना चाहिए ।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2020 के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

आधार कार्ड
आवेदक का पहचान पत्र
आवेदक का बैंक खाता |बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो

पहला चरण

सर्वप्रथम आप प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना की ओफिसिअल वेबसाइट  पर जाये इसे बाद ओफिसिअल वेबसाइट के होम पेज खलेगा होम पेज पर आपको DATA  ENTRY  का विकल्प दिखाई देगा |

इसके बाद DATA ENTRY पर क्लिक कर दीजिये क्लिक करने के बाद PMAY Rural ऑनलाइन आवेदन लॉगिन लिंक खुलेगा |इसके बाद पंचायत तथा ब्लॉक स्तर से मिला हुआ यूज़र नाम पासवर्ड की मदद से पंजीकरण लॉगइन कर दे |लॉग इन होने के बाद अपनी सुविधा अनुसार यूज़र नाम पासवर्ड को बदल दे |

इसके बाद आपको  PMAY Online Login   पोर्टल पर 4 विकल्प दिखाई देंगे first PMAY G ऑनलाइन आवेदन ,second आवास आप द्वारा खींची गयी फोटो का सत्यापन ,third स्वीकृति पत्र डाउनलोड करना ,FOURTH  FTOके लिये ऑर्डर शीट तैयार करना |

इन चारो विकल्प में से पहले वाले PMAY G ऑनलाइन पंजीकरण पर क्लिक करके पंजीकरण फॉर्म को ओपन कर लीजिये | 

दूसरा चरण

PMAY G के  पंजीकरण फॉर्म को ओपन करने के पश्चात् पंजीकरण फॉर्म में चार प्रकार डिटेल्स First Personal Details, Second Bank A/C Details, Third Convergence Details ,Fourth Details From Concern Office भरनी होंगी|

Reply / Feedback / Contact Complaint

Related Infomation

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply