(ऑनलाइन आवेदन) प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2020 – किसान पेंशन योजना

Sarkari Yojana Date: 03/17/2020
किसान पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले लाभार्थियों को हर महीने प्रीमियम भी देना होगा| 18 वर्ष की आयु वाले लाभार्थियों को हार महीने 55 रूपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा तथा 40 वर्ष की आयु वाले लाभार्थियों को 200 रूपये का प्रीमियम का भुगतान करना होगा | तभी वह इस योजना का लाभ 60 की आयु पूरी होने पर उठा सकते है | प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत लाभार्थी का बैंक अकॉउंट होना चाहिए तथा बैंक अकॉउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए | इस योजना के अंतर्गत  बुढ़ापे में दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकॉउंट में पंहुचा दी जाएगी |

किसान पेंशन योजना 2020 के दस्तावेज़

आधार कार्ड
पहचान पत्र
आयु प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
खेत की खसरा खतौनी

किसान मानधन योजना  के मुख्य तथ्य

इस योजना के तहत केंद्र  सरकार छोटे और सीमांत किसानो को 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रूपये की मासिक पेंशन प्रदान करेगी |

यह योजना पीएम किसान मानधन योजना 2020 देश भर के सभी छोटे और सीमांत किसानो के लिए स्वेच्छित और अंशदायी पेंशन योजना है |

इस योजना के ज़रिये देश के ५ करोड़ छोटे और सीमांत  किसानो को लाभ पहुँचाना|

योजना Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana 2020  के अंतर्गत आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए |इस योजना के तहत 18 से 40 वर्ष के लाभार्थियों को हर महीने 55 रूपये से लेकर 200 रूपये तक का प्रीमियम देना होगा |

इस योजना के तहत जीवन बीमा निगम नोडल एजेंसी की तरह कार्य करती है |
बैंक खाते की पासबुक

मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो

पीएम किसान मानधन योजना 2020 के लिए आवेदन कैसे करे?

देश के जो इच्छुक छोटे और सीमांत किसान लाभार्थी इस पीएम किसान मानधन योजना 2020 के अंतर्गत आवदेन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे और योजना के अंतर्गत आवेदन करके लाभ उठाये |

सर्वप्रथम आवेदन को अपने नज़दीकी जन सेवा केंद्र (CSC ) में अपने सभी दस्तावेज़ों को लेकर जाना होगा |

इसके बाद अपने सभी दस्तावेज़ों को VLE को देना होगा और ग्राम स्तर उद्यमी(वले) को एक निश्चित राशि का भुगतान करना होगा |

फिर VLE आधार कार्ड को आपके आवेदन पत्र से जोड़ेगा और व्यक्तिगत विवरण तथा बैंक विवरण भरेगा |फिर सब्सक्रइबर की आयु के अनुसार देय मासिक अंशदान की ऑटो गणना की जाएगी |

नामांकन सह ऑटो डेबिट जनादेश प्रपत्र मुद्रित किया जायेगा और आगे ग्राहक से हस्ताक्षरित किया जायेगा |फिर VLE उसी को स्केन करके अपलोड करेगा |फिर किसान पेंशन खता संख्या उत्पन्न की जाएगी |और किसान कार्ड मुद्रित किया जायेगा |

स्वंय द्वारा रजिस्ट्रेशन कैसे रजिस्ट्रेशन करे?

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना

इस फॉर्म में अपना व्यक्तिगत विवरण और बैंक विवरण आदि सभी जानकारी  भरनी होगी और आखिर में सब्मिट कर देना होगा |
   
सब्मिट करने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकल ले और भविष्य के लिए सुरक्षित कर ले |

Reply / Feedback / Contact Complaint

Related Infomation

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply