(पंजीकरण) इंदिरा गांधी पेंशन योजना 2020 ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

Sarkari Yojana Date: 03/17/2020
इस योजना के अंतर्गत वृद्धावस्था पेंशन योजना , विकलांगता पेंशन योजना ,विधवा पेंशन योजना आदि को शामिल किया गया है । इंदिरा गांधी पेंशन योजना देश के सभी राज्यों में वित्तीय सहायता दे रही है। इस योजना का लाभ देश के बीपीएल परिवारों को प्रदान (This scheme is being provided to BPL families of the country )  किया जा रहा है । इस योजना का लाभ देश के जो वृद्धजन ,विधवा महिलाये ,विकलांग व्यक्ति उठाना चाहते है तो उन्हें Indira Gandhi Pension Scheme 2020 के तहत आवेदन करना होगा । तभी वह इस योजना का लाभ उठा सकते है । इस योजना के अंतर्गत आने वाली कुछ पेंशन योजनाए है जिसकी जानकारी हमने नीचे दी हुई है आप उन्हें विस्तारपूर्वक पढ़े और योजना का लाभ उठाये ।

Indira Gandhi Pension Yojana 2020 Highlights


योजना का नाम -
इंदिरा गाँधी पेंशन योजना

इनके द्वारा शुरू की गयी - केंद्र सरकार

विभाग - समाज कल्याण विभाग

उद्देश्य - पेंशन द्वारा वित्तीय सहायता

लाभार्थी - देश के वृद्धजन ,विधवा महिलाये ,विकलांग व्यक्ति

Indira Gandhi Pension Yojana 2020 की पात्रता

इस योजना के तहत आने वाली वृद्धवस्था पेंशन योजना के तहत आवेदन की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए ।

विधवा पेंशन योजना के तहत विधवा महिलाओ की आयु 40 वर्ष से अधिक और 59 वर्ष से कम होनी चाहिए ।

विकलांगता पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदक 80 % या उससे अधिक विकलांग होना चाहिए ।

सभी आवेदन भारतीय निवासी होने चाहिए ।


Indira Gandhi National Pension 2020 के दस्तावेज़

आवेदक का आधार कार्ड
बीपीएल राशन कार्ड
आयु प्रमाण पत्र
पते का सबूत
आय  प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो

इंदिरा गांधी पेंशन योजना 2020 में आवेदन कैसे करे?

देश के जो इच्छुक लाभार्थी इस Indira Gandhi Pension Yojana 2020 के तहत आवेदन करना चाहते है तो उन्हें पंचायत और जिला स्तर के कार्यालयों में संपर्क करना होगा। वहाँ जाकर आपको आवेदन फॉर्म को भरना होगा । आवेदन फॉर्म को भरकर अपने सभी दस्तावेज़ों को अटैच करके आपको वही जमा करना होगा । नगरीय निकाय / ग्राम पंचायतें संबंधित ULB / जनपद पंचायतों को आवेदन अग्रेषित करेंगी। संबंधित नगरीय निकाय / जनपद पंचायतों को उसी को स्वीकार / अस्वीकार करने का अधिकार है।

Reply / Feedback / Contact Complaint

Related Infomation

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply