[लिस्ट] प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2020 | PMAY-G नई संशोधित सूची

Sarkari Yojana Date: 03/17/2020
इस योजना की नई सूची के अंतर्गत लाभार्थियों के नाम जारी किये जायेगे | PMAY-G New List के अंतर्गत उन लाभार्थियों का नाम आएगा जिन्हे इस योजना के लिए चुना गया है | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2020 और PMAY-G नई संशोधित सूची में जिन लाभार्थियों का नाम होगा वही इस योजना का लाभ सकते है और पक्का घर बनाने के लिए धनराशि प्राप्त कर सकते है इस योजना की ऑनलाइन लिस्ट में आपको लाभार्थी के मूल विवरण तथा बैंक खाता विवरण मिलेगा | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2020 की खोज लाभार्थी 2 तरीके से कर सकते है |

PMAY-G लाभार्थी सूची पंजीकरण संख्या द्वारा


PMAY-G लाभार्थी सूचीअग्रिम  खोजे द्वारा

Breif Summary PM Gramin Awas Yojana 2020

योजना का नाम - प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना

संबंधित विभाग -
ग्रामीण विकास मंत्रालय

योजना आरंभ की तिथि - वर्ष 2015

ऑनलाइन आवेदन की तिथि - Available Now

योजना का प्रकार - Central Govt. Scheme

आवेदन का प्रकार - ऑनलाइन

लाभार्थी - SECC-2011 Beneficiary

उद्देश्य - House For all

आधिकारिक वेबसाइट - https://pmayg.nic.in/

पीएम ग्रामीण आवास योजना लाभार्थी का चयन

इस योजना के तहत लाभार्थियों का चयन /निर्धारण SECC 2011 के आकड़े में आवास आभाव को दर्शाने वाले पैरामीटरों के आधार पर किया जायेगा तत्पश्चात ग्राम सभा द्वारा मान्यीकरण किया जायेगा ।

पीएम ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2020 के तहत उन लाभार्थियों का चयन बीपीएल सूची के स्थान पर SECC 2011 आकड़ो के अनुसार बेघर परिवार या एक या 2 कच्चे दीवार और कच्ची छत युक्त मकानों में रहने वालो का किया जायेगा ।

पात्र लाभार्थियों में से सबसे पहले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति , अल्पसंख्यक और अन्य जैसे प्रत्येक श्रेणी के बेघर  परिवारों और  एक या 2 कच्चे कमरों के आधार पर प्राथमिकता दी जाएगी ।

इस योजना के तहत अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जाति ,अल्पसंख्यक और ने ऐसी प्रत्येक श्रेणी के परिवारों के 1 या 2 कमरों से अधिक कमरों के मकान वालो को प्राथमिकता नहीं दी जाएगी ।

PM Gramin Awas Yojana 2020 की पात्रता

इस योजना के तहत ऐसे परिवार जिनमे 16 से 59 वर्ष की आयु का कोई वयस्क सदस्य नहीं होना चाहिए ।

महिला मुखिया वाले परिवारों जिनमे 16 से 59 वर्ष की आयु का कोई वयस्क सदस्य नहीं होना चाहिए ।

ऐसे परिवार जिसमे 25 वर्ष से अधिक आयु का कोई साक्षर वयस्क सदस्य नहीं होना चाहिए ।

ऐसे परिवार जिनमे कोई सदस्य निशक्त जन हो या जिनको कोई भी वयस्क सदस्य शारीरिक रूप से सक्षम न हो ।

दिहाड़ी मजदूरी करने वाले भूमिहीन परिवार ।

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2020
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2020 कैसे देखे ?

जो लाभार्थी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की लिस्ट 2020 में अपना नाम खोजना चाहते है उन लाभार्थियों को नीचे दी गयी प्रक्रिया का पालन करना होगा |

सर्वप्रथम लाभार्थियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://pmayg.nic.in/ पर जाना होगा |

इसके पश्चात् आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर “Stakeholders” विकल्प दिखाई देगा |

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट

Stakeholders विकल्प पर जाने के बाद  “IAY/ PMAY-G” लाभार्थी पर क्लिक करना होगा|

जब आप विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आवश्यक विवरण के साथ एक नई विंडो खुल जाएगी।

यदि आप पंजीकरण संख्या के साथ ऑनलाइन पीएमएवाईजी सूची की जांच करना चाहते हैं तो पंजीकरण संख्या प्रदान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Reply / Feedback / Contact Complaint

Related Infomation

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply