Complaint Rod ki halat khrab he

  • Nitin Gadkari MP Contact Number, WhatsApp No, Helpline Number, Email Id, Address Details - Rod ki halat khrab he
    Ankit Kumrawat s/o Mahesh ji kumrawat on 2017-10-07 00:32:21

    सडक पर गड्ढो ओर धुल से परेशान
    घोंसला । उज्जैन - आगर व्यस्त मार्ग पर घोंसला मे एक किलोमीटर तक बारिश मे तेज बारिश के कारण सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए है जिससे हादसे का डर बना रहता है क्योंकि गड्ढे इतने गहरे है कि भारी वाहन पुरी तरह एक ओर झुक जाती है ओर बाईक सवार तो गिर ही जाता है पहले तो टोल टैक्स ठेकेदार कच्चा मुरम डाल देता था अब ठेका समाप्त होने के बाद यह जिम्म सडक परिवहन विभाग के हाथो मे आ गया अब तक सुध नही ली गई गौरतलब है कि इस मार्ग से प्रतिदिन उच्च पद के प्रशासनिक व राजनैताओ के वाहन भी डचके खाकर गुजरते है । बारिश तो चली गई अब मार्ग पर कोई वाहन गुजरता है तो उसके पीछे धूल के गुबारे उठने लगते है जिससे बाजार के सभी प्रतिष्ठान , मकान व राहगीर धुल मे नहा लेता है रात के समय मे तो धुल के कारण सड़क किनारे बैठे पशुओ को टक्कर लगा जाती है ।
    धुल ओर गड्ढे से परेशान हो कर मंगलवार शाम को सभी व्यापारी एकत्रित हो कर गुरूवार को बाजार बंद कर चक्काजाम करने का निर्णय लेकर रात्रि मे राघवि थाना प्रभारी दिनेश भोजक के पास पहुंचे , श्री भोजक ने सभी को महिदपुर एसडीएम , पीडब्ल्यूडी एसडीओ , क्षेत्री विधायक को शांति से ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत कराने की हिदायत दी इस पर व्यापारीयो को सुचना मिली कि एसडीएम साहब घोंसला के उप स्वास्थ्य केंद्र पर मोजुद है जब यहा पहुंचे तबतक एसडीएम साहब निकल गए ओर एक ढाबे के सामने खड़े थे तो सभी व्यापारी भागते हुए वहा पहुंचे ओर समस्या बता ज्ञापन सौंपा जिस पर एसडीएम जगदीश गोमे ने व्यापारीयो को असंतोषजनक जवाब दिया ।
    बुधवार को व्यापारीयो का एक प्रतिनिधिमंडल झालडा पहुंचा ।
    बुधवार को व्यारीयो का एक प्रतिनिधीमंड विधायक बहादुर सिंह चौहान से ग्राम पंचायत झार्डा के भवन मे मुलाकात कर सड़क की समस्या से अवगत कराया श्री चौहान ने तत्काल परिवहन विभाग के राकेश जैन से मोबाइल पर बात कर जल्द से जल्द मार्ग दुरस्त करने को कहा ।
    ओर श्री चौहान चर्चा कर आश्वासन दिया कि दो दिन मे सड़क का काम शुरू हो जाएगा ।
    किन्तु अभी तक ना कोई काम हुवा हे ना हि कोई जवाबदारी ले रहा हे