Complaint प्रदूषण के कारण हो रही किसानों की जमीन बंजर

  • UP CMO Complaint Cell Helpline Number- 1076: Uttar Pradesh Chief Minister Office - प्रदूषण के कारण हो रही किसानों की जमीन बंजर
    Kaushal chauhan on 2022-07-26 14:57:34

    सेवा में
    परम श्रद्धेय श्री योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार
    5- कालिदास मार्ग लखनऊ उत्तर प्रदेश
    आदरणीय महोदय
    जनपद अलीगढ़ में 12 किलोमीटर की दूरी पर गांव सा था चीनी मिल रोड पर स्थित जेके सुपर सीमेंट प्लांट बना हुआ है जिसके कारण सीमेंट फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषण से किसानों की जमीन बंजर हो रही है बार-बार शिकायत करने पर जनसुनवाई संदर्भ संख्या 40014322020145 ,40014322020245 ,9002214300024997,60000220097167 के संबंध में अलीगढ़ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा मशीनों से जांच दिनांक 21/6/2022 किया गयी अलीगढ़ प्रदूषण टीम द्वारा जांच करने तो की मांगों के विरुद्ध चल रही है उद्योग के बाहर धूल डस्ट पाई गई फसलो पर सीमेंट के कण इकट्ठा हो जाते हैं जिसके कारण फसल की पैदावार में काफी नुकसान रहता है
    प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अलीगढ़ द्वारा जांच करके प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लखनऊ मुख्यालय को भेज दी गई है महोदय इन सब परिस्थितियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार सीमेंट प्लांट लगने के लिए पर्यावरण से संबंधित नियम कानून इन कंपनियों को पालन करने हेतु देती है अगर अगर देती है तो इन कंपनियों को नियमों का पालन करना चाहिए जिससे आसपास की जनता एवं पशुओं को रहने में तथा हरी भरी फसलों में कोई नुकसान ना हो
    उपरोक्त उपरोक्त के संबंध में यहां के कुछ मौजूदा लोग जेके सीमेंट फैक्ट्री के प्रधान प्रबंधक महोदय से मिले उनको वास्तविक से अवगत कराया लेकिन अभी तक माननीय मियां राष्ट्रीय हरित न्यायालय एनजीटी नई दिल्ली के निर्देशों का पालन न करते हुए उत्पादन कर रहे हैं उपरोक्त कंपनियों के प्रधान प्रबंधक ने पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा- 5 के अंतर्गत उपरोक्त कंपनियों के विरुद्ध माननीय राष्ट्रीय हरित न्यायालय एनजीटी नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश नियंत्रण बोर्ड लखनऊ को वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए प्रदूषण संबंधी नियमों का पालन करने हेतु उचित कार्रवाई करने की कृपा करें
    अतः महोदय आपसे विनम्र निवेदन है है कि उपरोक्त दृष्टिगत जेके सीमेंट प्लांट के प्रधान प्रबंधक महोदय को उक्त घटनाओं से अवगत कराने का कष्ट करें जिससे आसपास की जनता को सुकून मिल सके मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा
    आदर सहित
    कौशल चौहान
    पता- गांव साथा पोस्ट साथा तहसील कोल जनपद अलीगढ
    मोo- 7819042642