Complaints

  • साधुओंकी लीस्टमे मेरा नाम रजीस्टर करनेकी विनंती करता हु ।
    SWAMI MOHANDAS on 2019-08-30 09:04:25

    प्रति
    मा. योगी आदित्यनाथजी, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश

    हम श्रीमद भागवत प्रवचन सप्ताह महाराष्ट्रमे करते है ।
    आपके प्रदेशमे भी प्रवचन सप्ताह करना चाहते है ।

    साधुओंकी लीस्टमे मेरा नाम रजीस्टर करनेकी विनंती करता हु ।
    जिससे सरकार द्वारा आर्थीक लाभ मिल सकता है ।



    १८-०६-२०१९

  • Water supply problem in Bhootnath Indiranagar area
    Pradeep Gupta on 2020-11-06 09:39:22

    Sir, Water flow problem face form one weak in Indiranagar C Block area but issue is same after multiple time complain.. please do something about water supply..

    C-463/E Near Bhootnath sabjimandi marker Indiranagar Lucknow

  • Illness serious
    Vijay Singh on 2021-07-02 09:55:05

    Hathras district Bangla hospital emergency m doctor's dowara bht lprwahi Bharti ja rhi h na to doctors sun rhe h kisi ki na koi dwa de rhe h jo docter ka ane ka time h docter 2 hr let arhe h or na koi Marij ki dekh bhal kr rhe bht jada lprwahi Bharti ja rhi h present ko bht presani ho rahi h

  • मेरे जमीन पर प्रधान द्वारा कब्जा जिसमें अधिकारी शामिल
    Avinash kumar verma on 2021-07-02 15:29:14

    मैं रुद्रपुर देवरिया डिस्ट्रिक्ट उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूं मेरा नाम अविनाश कुमार वर्मा है मेरे घर के पास ही में एक प्रधान है जो मेरे जमीन पर कब्जा कर रखा है साथ ही साथ व कई सारे लोगों की जमीनों पर ही कब्जा कर रखा है l
    जिसके लिए मैं 3 सालों से तहसील पर कंप्लेंट कर रहा हूं लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकला मेरे पास सारे डॉक्यूमेंट होने के बावजूद भी वह उसका कुछ नहीं कर पा रहे हैं जबकि उसके पास कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं है पिछले 2 सालों से मैं CMO मैं भी कंप्लेंट कर रहा हूं और हर बार यह से तहसीलदार निस्तारित लिखकर केस क्लोज कर देते हैं, तहसील दिवस 15 - 20 अटेंड कर चुका हूं, डीएम को भी मैंने कंप्लेंट लिखा था, एसडीएम को भी कई बार कंप्लेंट लिख चुका हूं लेकिन इसका निष्कर्ष अभी तक नहीं निकला पिछले 3 सालों से जब भी कंप्लेंट करते हैं तो वह सीधा हमारे पास ही आते हैं लोग और हमें डॉक्यूमेंट दिखाने में कहते हैं लेकिन कोई भी उस प्रधान के पास नहीं जाता डॉक्यूमेंट के लिए l
    उसके पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं है वह किस आधार पर जमीन पर कब्जा कर रखा है यह उससे कोई पूछने नहीं जाता l
    उस जमीन से संबंधित उसके पास कोई साक्ष्य नहीं है जो यह साबित करता हो कि वह जमीन उसका है एक भी कागज नहीं जबकि मैंने हर तरह के डॉक्यूमेंट को रखा है और खारिज दाखिल भी है l
    फिर भी तहसीलदार कुछ नहीं कर रहा है हमेशा उसके पक्ष में ही बोलते हैं जैसे कि उससे पैसा ले रखे हो इसी तर्ज पर यहां के बड़े बाबू और एसडीएम भी है वह भी सिर्फ ताल रहे हैंl
    मुझे हर तरफ से निराशा ही मिल रही है l
    कृपया कर आप इसका कोई समाधान निकालें यह जमीन मेरी मां रानी वर्मा के नाम से है l जिनका निधन इसी 26 अप्रैल 2021 को कोरोना की वजह से हुआ है l



    Name- Rani verma
    Address- Royal academy bhabhauli by pass rudrapur distict- deoria
    State- uttar pradesh
    Pincode - 274204

  • Iligal ashima cleaning in PIDAURA marehra etah
    Ravi on 2021-08-01 08:42:28

    I am inform you that Jitendra doctor running fargi cleaning in PIDAURA etah.
    I will give you right location .contact 9811172196

  • Town ariya wasuli
    Brijesh kumar Yadav on 2021-10-01 11:49:22

    Sir mai brijesh kumar Yadav village. Ruchapar po. Majhouli raj. Diss. Deoria up se hu
    Town ariya majhouli raj me jabran dande ke bal pe hatha pai karke wasuli kiya jata hai
    Karona kaal me ye sahi wasuli sahi hai
    Meri samasya ka samadhan kare

  • दबंग पूर्व प्रधान द्वारा घर बनवाने के हस्तक्षेप में
    Sachin Singh pal on 2022-05-12 22:59:44

    Sir,
    मेरा नाम सचिन/ शिवशंकर पाल है, मैं प्रतापगढ़ कुंडा ग्राम जाखामई के निवासी हु, मेरा घर 2018 में गिर गया था लिस्ट नाम था मगर पूर्व प्रधान द्वारा नाम हटा दिया गया था । अब मैं घर बनवा रहा हु तो घर नही बनाने दिया जा रहा है दबंग पूर्व प्रधान घर नही बनाने दे रहा है कृपया आपसे अनुराध है कि इसकी जांच कराए ओर हम लोगो को दबंगाइयो से धमकी भी मिल रही है। 9616702473

  • प्रदूषण के कारण हो रही किसानों की जमीन बंजर
    Kaushal chauhan on 2022-07-26 14:57:34

    सेवा में
    परम श्रद्धेय श्री योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार
    5- कालिदास मार्ग लखनऊ उत्तर प्रदेश
    आदरणीय महोदय
    जनपद अलीगढ़ में 12 किलोमीटर की दूरी पर गांव सा था चीनी मिल रोड पर स्थित जेके सुपर सीमेंट प्लांट बना हुआ है जिसके कारण सीमेंट फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषण से किसानों की जमीन बंजर हो रही है बार-बार शिकायत करने पर जनसुनवाई संदर्भ संख्या 40014322020145 ,40014322020245 ,9002214300024997,60000220097167 के संबंध में अलीगढ़ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा मशीनों से जांच दिनांक 21/6/2022 किया गयी अलीगढ़ प्रदूषण टीम द्वारा जांच करने तो की मांगों के विरुद्ध चल रही है उद्योग के बाहर धूल डस्ट पाई गई फसलो पर सीमेंट के कण इकट्ठा हो जाते हैं जिसके कारण फसल की पैदावार में काफी नुकसान रहता है
    प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अलीगढ़ द्वारा जांच करके प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लखनऊ मुख्यालय को भेज दी गई है महोदय इन सब परिस्थितियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार सीमेंट प्लांट लगने के लिए पर्यावरण से संबंधित नियम कानून इन कंपनियों को पालन करने हेतु देती है अगर अगर देती है तो इन कंपनियों को नियमों का पालन करना चाहिए जिससे आसपास की जनता एवं पशुओं को रहने में तथा हरी भरी फसलों में कोई नुकसान ना हो
    उपरोक्त उपरोक्त के संबंध में यहां के कुछ मौजूदा लोग जेके सीमेंट फैक्ट्री के प्रधान प्रबंधक महोदय से मिले उनको वास्तविक से अवगत कराया लेकिन अभी तक माननीय मियां राष्ट्रीय हरित न्यायालय एनजीटी नई दिल्ली के निर्देशों का पालन न करते हुए उत्पादन कर रहे हैं उपरोक्त कंपनियों के प्रधान प्रबंधक ने पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा- 5 के अंतर्गत उपरोक्त कंपनियों के विरुद्ध माननीय राष्ट्रीय हरित न्यायालय एनजीटी नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश नियंत्रण बोर्ड लखनऊ को वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए प्रदूषण संबंधी नियमों का पालन करने हेतु उचित कार्रवाई करने की कृपा करें
    अतः महोदय आपसे विनम्र निवेदन है है कि उपरोक्त दृष्टिगत जेके सीमेंट प्लांट के प्रधान प्रबंधक महोदय को उक्त घटनाओं से अवगत कराने का कष्ट करें जिससे आसपास की जनता को सुकून मिल सके मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा
    आदर सहित
    कौशल चौहान
    पता- गांव साथा पोस्ट साथा तहसील कोल जनपद अलीगढ
    मोo- 7819042642