Complaint पुलिस की शिकायत

  • CMO Rajasthan Office Contact Number Office Address & Email Id - पुलिस की शिकायत
    भगवती mehta on 2021-08-31 14:19:24

    स्थानीय थाना पनवाड़ में कार्यरत कांस्टेबल विकास चौधरी के विरुद्ध भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर थाने ले जाकर मारपीट करने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने के क्रम में।

    1- मेरा बेटा रवि मेहता पनवाड़ में राजकीय अस्पताल के पास रेडिमेड की दुकान चलाता हूँ। दिनांक 20-08-2021 को राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइड लाइन की अनुपालन करते हुए सायं 7.30 बजे अपनी दुकान बंद कर बाहर खड़ा था। उसी समय पनवाड़ थाना पुलिस की जीप गुलमोहर चौराहे की तरफ से आई। जिसमें मौजूद कांस्टेबल विकास चौधरी ने अन्य दुकानदारों नरेंद्र, रवि, ऋषभ के साथ ही मुझसे कहा कि यहाँ क्यों खड़े हो? सभी ने अपने अपने घर जाने की बात कही। मेरी मोटर साइकल को पंचर होने के कारण हवा भरवाने दुकान पर काम करने वाला लड़का दुर्गेश ले गया था। रवि ने गाड़ी आते ही घर जाने की बात कही। इसके बाद पुलिस की गाड़ी वहाँ से चली गई, लेकिन करीबन 15 कदम दूर से वापस बेक में लौट आई। गाड़ी में मौजूद कांस्टेबल विकास चौधरी गाड़ी से बाहर निकलकर जबकि कांस्टेबल शकील खान व थानाधिकारी अशोक वर्मा गाड़ी में बैठकर ही अकारण गाली बकने लगे। अचानक गाली बकने का कारण पूछा तो कांस्टेबल विकास चौधरी ने कहा कि तेरी माई मेरी शिकायत एसपी से करके आई थी, लेकिन मेरा कुछ नहीं बिगड़ा। तुम एसपी, आईजी कहीं भी चले जाओ, सारी जांचें हमारे पास ही आती हैं। हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, लेकिन तेरी दुकान पे तो मैं ताला लगवा दूंगा। जब मैंने उन्हें गाली गलौच नहीं करने के लिए कहा तो शकील और विकास ने मारपीट करते हुए गाड़ी में डाल लिया। इसके बाद थाने पर ले जाकर कांस्टेबल विकास, शकील तथा थानाधिकारी अशोक वर्मा ने लात, घूंसे और थप्पड़ मारते हुए कहा कि तेरी एसपी मेरा क्या बिगाड़ेगी। पनवाड़ में तो वही होगा जो हम चाहेंगे। तुझे आज लम्बा फंसाऊँगा, फिर तेरी माई जमानत के लिए घूमती रहेगी। फिर तेरी एसपी के चक्कर लगाता रहना, वह तो कभी भी चली जाएगी, लेकिन मैं यहीं रहूँगा। इस दौरान मारपीट से गले में पहनी हुई मेरी सोने की चेन टूटकर गिर गई। जिसके कुछ टुकड़े वहाँ मौजूद कुछ लोगों ने उठाकर दिए। जबकि कुछ टुकड़े अभी भी गायब हैं। इसके बाद स्थानीय निवासी रिंकू सोनी और दशरथ सिंह सोलंकी के हस्तक्षेप के बाद कुछ कागजों पर बिना पढ़े ही साइन कराकर तथा कहीं पर भी शिकायत न करने की चेतावनी के साथ उसे छोड़ा गया।

    2- यह कि जिले के पनवाड़ थाना में वर्षों से कार्यरत कांस्टेबल विकास चौधरी के द्वारा थाने पर फरियाद लेकर आने वाले लोगों से घूस के रूप में रुपयों की मांग की जाती है। जबकि घूस नहीं देने पर फरियादी या आरोपी दोनों को ही मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जाती है। महोदया, मेरे गाँव आकोदिया (तहसील खानपुर जिला झालावाड़) के रघुवीर से दो हजार तथा धनराज से 2500 रुपए की राशि कांस्टेबल विकास चौधरी के द्वारा ली गई थी। जिसकी शिकायत 23 मार्च 2021 को मेरी माँ श्रीमती भगवती मेहता के द्वारा आपके समक्ष स्वयं उपस्थित होकर की गई थी। जिस पर पुलिस उपाधीक्षक खानपुर के द्वारा मेरे स्वयं भगवती मेहता समेत रघुवीर और धनराज के बयान भी दर्ज किए गए थे, लेकिन मामले को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गई, बल्कि शिकायत कर्ता को ही परेशान किया जाने लगा है। इस बदले की कार्यवाही को स्थानीय थाना अधिकारी का भी संरक्षण प्राप्त है। स्थानीय पुलिस थाना द्वारा मेरे बेटे के साथ मारपीट कर शिकायत करने वालों के साथ ही आमजन में भी भय उत्पन्न करने की कोशिश है।

    3- यह कि कांस्टेबल विकास चौधरी के अत्याचार से परेशान होकर पूर्व में गांवों की जनता थाने का घेराव कर चुकी है और लोगों में भारी असंतोष है। वहीं अवैध वसूली के कारण व्यापारियों में भी थाने के प्रति रोष है।

    4- थाने में विकास चौधरी के साथ कुछ अन्य कांस्टेबल जातिवादी गुट बनाकर गिरोह का रूप ले चुके हैं, जो थानाधिकारी और एएसआई समेत थाने के अन्य अधिकारियों पर भी दबाव बनाकर रखता है। ऐसे इनके द्वारा विरोध में उठने वाली आवाजों को दबा दिया जाता है।

    निवेदन है कि आरोपी कांस्टेबलों और संरक्षण देने वाले थानाधिकारी के भ्रष्टाचार की उचित जांच कर कार्यवाही की जाए। वहीं मेरे बेटे के साथ मारपीट करने, पद का दुरूपयोग करने तथा धमकी देने और आम जन के प्रति संवेदनशील रहीं माननीया एसपी साहिबा के विरुद्ध अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने का मामला दर्ज किया जाकर दंडात्मक कार्यवाही की जाए।