Complaints

  • Sir
    Deepak tatwa on 2017-06-27 12:56:24

    Sir I state Bihar me hoo aur I aapse janna jahta hoo ki kya Jo Rajasthan cm free coaching center yojana hai kya Bihar me student reading kar Santa hoo

  • cityzen
    naresh on 2017-11-01 14:18:44

    MATTER OF NH-15 ( nh 62 FROM SURATGHAR TO SRI GANAGANAGR }


    AS THE AQUASATION OF LAND IS AT 11 LNP ON NH 15 OUR LAND IS COMMERCIALLY
    CONVERTED BY THE ORDER OF DISTRICT COLLECTOR SRI GANAGANGAR IN 2013 WE HAVING THE COPY
    OF ORDERS BUT AUTHORITIES MAKE THE COMPOSATION OF THE LAND ON THE GROUNDS OF
    AGRICULTURE RATE

    A BIG MISTAKL IS DONE BY THE AUTHORITIES IN MAKING THE COMPONSATION
    WE REQUESTED THE DISTRICT COLLECTOR
    WE REQUESTED THE SDM SURATGHAR

    TO HEAR OUR PROBLEM BUT NO ONE IS LISTENING
    THIS MISTAK IS DEPARTMENTAL NOT DONE BY US
    WE HAVING THE ORDER OF DISTRICT COLLECTOR
    OUR LAND IS DECLARED AS COMMERCIAL IN YEAR 2013
    SO WE SHOULD BE PROVIDED THE COMPENSATION ON @ COMMERICAL RATES

    PLEASE TAKE IMMIDATE STEPS

    ATTACHMENT OF THE APPLICATION PRESENTED TO SDM SURATGHAR DISTRICT SRI GANGANAGAR



    top authorit
    --
    as to authority of sri ganganagar and suratghar raajsthan saying if you wnat to get your problem solve need some thing to put ( as money ) so that your work is cleared
    and this is departmental mistak not by our side
    we move to every where to solve our problem but bo one is listning becz of money

    all my problem is legal no illegal action is requred to taken by authorities

    i have all the documents which is to be requred to solve my problem but without ( money as a bride ) no one is listning


    regards
    naresh chhabra
    368 vinoba basti sri ganagnagar
    raj
    9414282224
    9269620001

  • dust problem in city
    ashok kumar on 2017-11-14 20:26:55

    Respected cm, dust problem in neem ka thana city is very bad and air pollution is very danger situation in neem ka thana city, please solve the problem

  • prem nagar on 2018-02-24 19:08:39

    Raj sarkar ne jo udad ki phasal kisano se krede ti os ka payment nae kiya ja rha 50 din ki upar ho gya
    itawa kota rajasthan .......

  • prem nagar on 2018-02-24 19:11:21

    Raj sarkar ne jo udad ki phasal kisano se krede ti os ka payment nae kiya ja rha 50 din ki upar ho gya
    itawa kota rajasthan .......

  • udad
    prem nagar on 2018-02-24 19:12:52

    Raj sarkar ne jo udad ki phasal kisano se krede ti os ka payment nae kiya ja rha 50 din ki upar ho gya
    itawa kota rajasthan .......

  • Lockdown
    Omprakash Sharma on 2020-05-15 16:26:47

    सर में लोकडाउन के कारण गुजरात के भुज तालुका के खावडा गांव में फसा हुआ हूं मेरी पत्नी को बच्चा होने वाला है और मेरे पास कोई महिला भी नहीं है या कोई परिवार का दूसरा कोई सदस्य है मुझे राजस्थान के अलवर जिले में जाना है मेने राजस्थान के प्रवासी रजिस्ट्रेशन भी किया है जो02/05/20 को किया है जिसका अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है मेरी पत्नी को बच्चा होने की जून के पहले सप्ताह तारीख दी गई है आप ही बताइए कि मेरी जगह आप ही होते तो आप कैसा महसूस करते कृपया मेरी मदद करो मैं आपका आभारी रहूंगा

  • Rajasthan ke bhilwara jile ke rasad vibhag ke adhikari ration card no.B/23/0509 ko cancellation kerke n.o.c nahi de rahe hai.
    Laxman das Hotani on 2020-08-29 12:02:18

    Dear sir I respect you always. Bhilwara jile ke rasad vibhag ke adhikari roj chakker lagva rahe hai aur hum pareshan ho gaye hai. Hamara bhilwara jile ka ration card no.B/23/0509 ko cancellation kerke n.o.c nahi de rahe hai. Aapse request hai ki aap jald se jald karyawahi kijiye aur rasad vibhag ke adhikari ka jald se jald transfer ker dijiye.arjdaar RAJNI laxman das Hotani

  • Rajasthan ke bhilwara jile ke rasad vibhag ke adhikari ration card no.B/23/0509 ko cancellation kerke n.o.c nahi de rahe hai.
    RAJNI laxman das Hotani on 2020-08-29 12:06:02

    Bhilwara jile ke rasad vibhag ke adhikari ration card no.B/23/0509 ko cancellation kerke n.o.c nahi de rahe hai humne Rajasthan sampark portal per 10 baar shikayat ki hai fir bhi abhi tak koi bhi karyawahi nahi hui hai aur hum pareshan ho gaye hai aapse hamari request hai ki aap jald se jald karyawahi kijiye hume ration card no.B/23/0509 ko cancellation kerke n.o.c di jaye aur rasad vibhag ke adhikari ka jald se jald transfer ker dijiye.arjdaar RAJNI laxman das Hotani

  • Complain
    Buddhi Prakash bairwa on 2020-08-29 19:54:25

    ,सर जी नमस्कार पेन्डीग पेमेंट के कारण मेरा प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो रहा है आप कुछ मदद कर दो। मैं ओनलाइन पेमेंट कर दुंगा। मैं ने bstc की बहुत तैयारी की है आप मेरी मदद कर दो ना सर जी।

  • सिलिकोसिस सहायता के सम्बंद में
    MANGAL CHAND on 2020-10-17 12:11:19

    सर मेरा सिलिकोसिस रोग परमाण पत्र बने 12 महीने हो गए अभी सहायता नहीं मिली ह परमान पत्र संख्या RJ1110311900012

  • Police prashasan
    Sandeep on 2021-04-02 22:57:53

    Ye sub ko badnam krne m lge h sub nhi kuch h jo 1k k ghar lekr bhi ghum rhe h inpr unse puch ta q nhi h koi hr kise ko kuch bhi bool deta h jis post ak Dr hoti h vo aapne aapko dsp maanta h

  • पुलिस की शिकायत
    भगवती mehta on 2021-08-31 14:19:24

    स्थानीय थाना पनवाड़ में कार्यरत कांस्टेबल विकास चौधरी के विरुद्ध भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर थाने ले जाकर मारपीट करने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने के क्रम में।

    1- मेरा बेटा रवि मेहता पनवाड़ में राजकीय अस्पताल के पास रेडिमेड की दुकान चलाता हूँ। दिनांक 20-08-2021 को राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइड लाइन की अनुपालन करते हुए सायं 7.30 बजे अपनी दुकान बंद कर बाहर खड़ा था। उसी समय पनवाड़ थाना पुलिस की जीप गुलमोहर चौराहे की तरफ से आई। जिसमें मौजूद कांस्टेबल विकास चौधरी ने अन्य दुकानदारों नरेंद्र, रवि, ऋषभ के साथ ही मुझसे कहा कि यहाँ क्यों खड़े हो? सभी ने अपने अपने घर जाने की बात कही। मेरी मोटर साइकल को पंचर होने के कारण हवा भरवाने दुकान पर काम करने वाला लड़का दुर्गेश ले गया था। रवि ने गाड़ी आते ही घर जाने की बात कही। इसके बाद पुलिस की गाड़ी वहाँ से चली गई, लेकिन करीबन 15 कदम दूर से वापस बेक में लौट आई। गाड़ी में मौजूद कांस्टेबल विकास चौधरी गाड़ी से बाहर निकलकर जबकि कांस्टेबल शकील खान व थानाधिकारी अशोक वर्मा गाड़ी में बैठकर ही अकारण गाली बकने लगे। अचानक गाली बकने का कारण पूछा तो कांस्टेबल विकास चौधरी ने कहा कि तेरी माई मेरी शिकायत एसपी से करके आई थी, लेकिन मेरा कुछ नहीं बिगड़ा। तुम एसपी, आईजी कहीं भी चले जाओ, सारी जांचें हमारे पास ही आती हैं। हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, लेकिन तेरी दुकान पे तो मैं ताला लगवा दूंगा। जब मैंने उन्हें गाली गलौच नहीं करने के लिए कहा तो शकील और विकास ने मारपीट करते हुए गाड़ी में डाल लिया। इसके बाद थाने पर ले जाकर कांस्टेबल विकास, शकील तथा थानाधिकारी अशोक वर्मा ने लात, घूंसे और थप्पड़ मारते हुए कहा कि तेरी एसपी मेरा क्या बिगाड़ेगी। पनवाड़ में तो वही होगा जो हम चाहेंगे। तुझे आज लम्बा फंसाऊँगा, फिर तेरी माई जमानत के लिए घूमती रहेगी। फिर तेरी एसपी के चक्कर लगाता रहना, वह तो कभी भी चली जाएगी, लेकिन मैं यहीं रहूँगा। इस दौरान मारपीट से गले में पहनी हुई मेरी सोने की चेन टूटकर गिर गई। जिसके कुछ टुकड़े वहाँ मौजूद कुछ लोगों ने उठाकर दिए। जबकि कुछ टुकड़े अभी भी गायब हैं। इसके बाद स्थानीय निवासी रिंकू सोनी और दशरथ सिंह सोलंकी के हस्तक्षेप के बाद कुछ कागजों पर बिना पढ़े ही साइन कराकर तथा कहीं पर भी शिकायत न करने की चेतावनी के साथ उसे छोड़ा गया।

    2- यह कि जिले के पनवाड़ थाना में वर्षों से कार्यरत कांस्टेबल विकास चौधरी के द्वारा थाने पर फरियाद लेकर आने वाले लोगों से घूस के रूप में रुपयों की मांग की जाती है। जबकि घूस नहीं देने पर फरियादी या आरोपी दोनों को ही मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जाती है। महोदया, मेरे गाँव आकोदिया (तहसील खानपुर जिला झालावाड़) के रघुवीर से दो हजार तथा धनराज से 2500 रुपए की राशि कांस्टेबल विकास चौधरी के द्वारा ली गई थी। जिसकी शिकायत 23 मार्च 2021 को मेरी माँ श्रीमती भगवती मेहता के द्वारा आपके समक्ष स्वयं उपस्थित होकर की गई थी। जिस पर पुलिस उपाधीक्षक खानपुर के द्वारा मेरे स्वयं भगवती मेहता समेत रघुवीर और धनराज के बयान भी दर्ज किए गए थे, लेकिन मामले को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गई, बल्कि शिकायत कर्ता को ही परेशान किया जाने लगा है। इस बदले की कार्यवाही को स्थानीय थाना अधिकारी का भी संरक्षण प्राप्त है। स्थानीय पुलिस थाना द्वारा मेरे बेटे के साथ मारपीट कर शिकायत करने वालों के साथ ही आमजन में भी भय उत्पन्न करने की कोशिश है।

    3- यह कि कांस्टेबल विकास चौधरी के अत्याचार से परेशान होकर पूर्व में गांवों की जनता थाने का घेराव कर चुकी है और लोगों में भारी असंतोष है। वहीं अवैध वसूली के कारण व्यापारियों में भी थाने के प्रति रोष है।

    4- थाने में विकास चौधरी के साथ कुछ अन्य कांस्टेबल जातिवादी गुट बनाकर गिरोह का रूप ले चुके हैं, जो थानाधिकारी और एएसआई समेत थाने के अन्य अधिकारियों पर भी दबाव बनाकर रखता है। ऐसे इनके द्वारा विरोध में उठने वाली आवाजों को दबा दिया जाता है।

    निवेदन है कि आरोपी कांस्टेबलों और संरक्षण देने वाले थानाधिकारी के भ्रष्टाचार की उचित जांच कर कार्यवाही की जाए। वहीं मेरे बेटे के साथ मारपीट करने, पद का दुरूपयोग करने तथा धमकी देने और आम जन के प्रति संवेदनशील रहीं माननीया एसपी साहिबा के विरुद्ध अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने का मामला दर्ज किया जाकर दंडात्मक कार्यवाही की जाए।

  • sikayat
    Maphik ali on 2021-09-22 11:58:09

    चिकित्सा शिक्षा विभाग राजस्थान के अतिरिक्त निदेशक श्री गौरव चतुर्वेदी एवं उनके अधीनस्थ कार्यरत बलवीर जी और अन्य के द्वारा प्रथम अपील उचित शुल्क सहित प्राप्त करने के बावजूद बिना सुने अपील का निशान तरण कर आरटीपी एक्स 2012-13 की अवहेलना की गई है जिसके लिए उचित कार्रवाई की जानी चाहिए चुकी इससे भ्रष्टाचार वह भ्रष्टाचारियों को अपने मनमर्जी से कार्य करने में मदद मिलती है अतः प्रार्थी को होने वाले नुकसान की भरपाई भी इन्हीं के द्वारा करवाई जानी चाहिए मेरा नाम निवेदन है कि आप मेरी पीड़ा को समझें और उचित न्याय संगत कार्रवाई करने का कष्ट करें

  • Disability
    Chhagana ram Vishnoi on 2022-03-02 22:16:29

    I am deaf disability peshan year 2016 old new year 2022 new peshan 1500/ please
    9024324977
    Sms