Complaint वेतवा नदी से शहजाद नदी जोड़ने के सम्वंध में

  • Nitin Gadkari MP Contact Number, WhatsApp No, Helpline Number, Email Id, Address Details - वेतवा नदी से शहजाद नदी जोड़ने के सम्वंध में
    Neeraj jain on 2018-07-21 15:21:47

    सेवा में ,
    मा. नितिन गड़कड़ी
    केन्द्रीय मंत्री,भारत सरकार
    बिषय-बेतवा नदी से शहजाद नदी को जोड़ने के सम्वंध में..।
    मान्यवर
    नौ नौ डेम होने के बाबजूद ललितपुर जिला सूखे से झूझता रहता है ललितपुर नगर के कई इलाकों से जनवरी से ही पीने के पानी को लेकर गम्भीर समस्या उत्पन्न हो जाती है ।जवकि इस बर्ष जुलाई माह समाप्त होने जा रहा है और जिले के सभी बाधों में एक फुट पानी की बड़ोतरी नही हुई है और राजघाट बाँध लगभग ७०% भर चुका है और दो चार दिन की बर्षात में राजघाट बाँट भरने के उपरान्त गेट खोलने से माताटीला बाँध भी भर जायगा।पूर्व में मा. कल्यान सिंह सरकार के समय पानी की समस्या से निपटने के लिए राजघाट बाँध से गोविन्द सागर बाँध भरने की परियोजना शासन को भेजी गयी थी लेकिन केन्द्र से यह कह कर परियोजना को निरस्त कर दिया गया कि राजघाट बाँध का पानी का वटवारा पहले से हैऔर बाँध से दूसरे बाँध को भरने का प्रावधान नही है। गोविन्द सागर बाँध को भरने एक टी एम सी अतिरिक्त पानी तक उपलव्ध नही है ।जवकि इसके उपरान्त जिले में स्थापित हो चुके पावर प्लाटं को राजघाट बाँध,शहजाद बांध से लेकर कचनौदा बाँध से कई टी एम सी पानी दिया जा रहा है।
    अव जवकि केन्द्र की नदी से नदी से जोडने की योजना धरातल पर आ चुकी है तो जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन से अपेक्षा है कि पूर्व की योजना का नाम बदलकर वेतवा नदी से शहजाद नदी जोड़ने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाय जिससे कम बर्षा के उपरान्त भी वेतवा के बर्षा के समय के पानी से शहजाद नदी जोड़कर गोविन्द सागर बाँध ,शहजाद बाँध और अनेकानेक तालाव पोखरे भरे जा सकें। जवकि राजघाट वाँध और माताटीला बाँध बाँध भर जाने के उपरान्त कई टी एम सी पानी समुद्र में वेकार चला जाता है।इस प्रजेक्ट पर मात्र 50 से 60करोड़ की मात्र लागत आयेगी।
    अतः आपसे निवेदन है कि वेतवा नदी से शहजाद नदी को जोड़ने पर आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें
    डा.अरविंद जैन

    पूर्व विधायक
    जिला ललितपुर उ. प्र.