Complaint Suggestion

  • Arun Jaitley Contact Phone Number Office Address Email Id - suggestion
    RATNAKAR TIWARI on 2018-04-01 14:50:14

    मोदीजी नमस्कार, मै एक छोटा व्यापारी हु मैंने gst no लिया हुआ है.हम कम्पोजीशन स्कीम के अंतर्गत पंजीकृत है.हमारे यहाँ पर कुछ लोग आते है और कहते है की आप हमें अलग से gst लगाकर बिल बना दीजिये तब हम कहते है की हम कम्पोजीशन के अंतर्गत आने की वजह से अलग से gst नहीं ले सकते है.तब वोह ग्राहक हमारा चला जाता है.तब एक बार एक व्यक्ति से मैंने पुचा की आप लोग यदि अपने इस्तमाल के लिए सामान ले रहे है तो आपको क्यों अलग से gst लगाया हुआ बिल चाहिए.तब उन्होंने मुजे जो बताया उससे मुजे ऐसा लगा की ये बाते सर्कार को बतानी पड़ेगी क्योंकि इस से सर्कार का नुकसान हो रहा है.और सबसे बड़ी बात की छोटे व्यापारी बिचारे बिना धंधे के मर जायेंगे.मुजे आप पर पूरा भरोसा है की आप इसका निराकरण लोओगे और छोटे व्यापारी की मदद करोगे.अब मेरी समज के हिसाब से इसमें सर्कार का कितना नुकसान होता है मै आपको बताता हु.मेरी गलती हो तो माफ़ करियेगा. यदि किसी ने अपनी गाडी के लिए रिटेल दुकान से टायर ख़रीदा जिसकी कीमत ४००० रुपये है.जिस दुकान से टायर ख़रीदा उस दुकानदार को वह टायर कंपनी से ३५०० में मिला है.तो कंपनी ने वोह टायर का gst सरकारको ७६५.६३ दिया होगा.अब होता यह है की जो ग्राहक है वो अपनी गाडी के लिए टायर लेता है और बिल में अपना gst no डलवाता है की जिससे उसे gst क्रेडिट मिल जाए तब उसे gst ८७५.०० gst क्रेडिट मिलाती है.इसका मतलब उसे १०९.३७ ज्यादा मिलाता है.इसका मतलब हुआ की सरकार का १०९.३७ का नुकसान.और वोह टायर के जो बिक चूका है और इस्तमाल हो रहा है उसका कोई भी gst सर्कार को नहीं मिला.तो कया वोह गरीब आदमी की जिसके पास gst no नहीं है वही सिर्फ gst भरे.और gst no वाले मौज उडाये .इन्साफ करिए साहब. बहुत बड़ा घपला CA लोग कर रहे है.और आपकी मेहनत पर पानी फेर रहे