Complaint Complain

  • Rajasthan Roadways (RSRTC) Toll Free Customer Care Number Email Id Office Address - Complain
    Atul on 2017-12-02 14:54:11

    महोदय ,
    राज्य सरकार जिस तरह से स्वास्थ के प्रति अपनी योजनाएं बनाई जाती रही है, जिससे कि राज्य में मरीजों की संख्या में बहुत कमी भी आई हैं,
    में यह मानता हूं कि सरकार की सभी लोकजन कल्याण योजनाएं बहुत ही सही तरीके से अमल में लायी जा रही हैं।

    उसी क्रम में , में आपसे निवेदन करना चाहूंगा कि राज्य सरकार के द्वरा चलित सभी सरकारी बसों की यात्रा के साथ उनके रुकने के, विश्राम करने के ,अल्पाहार करने स्थान भी सुनिश्चित होंगे।

    लेकिन में आपसे एक राजस्थान राज्य का नागरिक होने के नाते यह पूछना चाहुगा की क्या जिस जगह आपके द्वारा चलित सरकारी बसे हाईवे रॉड पर जहा अल्पाहार के लिए रुकती है वह होटल या रेस्टोरेंट किसी मानक के अनुरूप सही है, जिसमे यात्री बिना कुछ देखे ,भरोसा करके कहना खा लेते है,
    शायद नही ??

    में स्वयं आज हिम्मतनगर गुजरात से बिछीवाड़ा राजस्थान के लिये आपके द्वारा चलित RJ 27 PA 3976 की बस में यात्रा कर रहा हु, लेकिन जिस जगह पर बस चालक के द्वारा अल्पहार के लिए रोका गया वह किसी भी स्तर से मान्य रेस्टोरेंट नही है, वहां पर खुले में पकोड़े, समोसे, नास्ता रखा हुआ था जिसपर के मक्खियों का जमावड़ा था , ओर बस से उतरे यात्री मजबूर होते हुए कहे जा रहे थे कि क्या देखकर यहा पर स्टॉप किया गया??

    ज्यादा कुछ नही कहुगा , महोदय कृपया बस को रुकने का स्थान किसी सही जगह पर करवाने का श्रम करावे।

    धन्यवाद ।