Corona Kavach App: COVID-19 कोरोना कवच गूगल ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करें

Sarkari Yojana Date: 04/01/2020
COVID-19 कोरोना कवच गूगल ऐप

इस मोबाइल  ऐप के ज़रिये देश के लोग कोरोना वायरस से जुडी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है । केंद्र सरकार इस कोरोना कवच ऐपकी सहायता से यूजर्स के स्मार्टफोन डेटा को उनकी लोकेशन की मदद से ट्रैक (The central government will track users’ smartphone data with the help of their location with the help of this Corona Kavach app.) करेगी । साथ ही सरकार को इस Corona Kavach App से लोगों की पल-पल की जानकारी भी मिलती रहेगी। अगर यूजर किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया है या उसके आसपास रहा है तो उसे अलर्ट कर दिया जाएगा। जिससे लोग अपनी सुरक्षा कर सकते है । आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएगी कि आपको COVID-19 कोरोना कवच गूगल ऐप से क्या क्या फायदे है और आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते है ।

Corona Kavach App का उद्देश्य

जैसे कि आप लोग जानते है पूरे देश में कोरोना वायरस का खतरा चल रहा है जिसकी वजह से देश के लोग बहुत ही डरे हुए है इस समस्या को देखते हुए भारत सरकार कोरोना वायरस को ख़तम करने के लिए  नए से नए प्रयास कर रही है । इसी लिए भारत सरकार ने कोरोना कवच गूगल ऐप को लॉन्च किया है । इस मोबाइल ऐप के माध्यम से लोग जान सकते है उन्हें कोरोना वायरस है या नहीं । इस ऐप के ज़रिये देश के लोगो को कोरोना वायरस से जुडी सभी जानकारी प्रदान करना और उनसे बचने के लिए उपाए बताना और देश के जल्द से जल्द कोरोना वायरस के  संकट से लोगो को बचाना ।

कोरोना कवच ऐप के लाभ

इस मोबाइल ऐप का लाभ देश के सभी नागरिक उठा सकते है और अपने आप को कोरोना वायरस से संक्रमित होने से बचा  सकते है ।

Corona Kavach App के ज़रिये अगर कोई व्यक्ति  किसी संक्रमित व्यक्ति से मिलते है तो उन्हें पता चल जायेगा ।

इस ऐप का मकसद यूजर्स को नोवल कोरोना वायरस के बारे में जानकारी देना और डेटा जुटाना है। कोरोना कवच ऐप अभी केवल ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

अगर कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है और उनपर संक्रमण का कितना खतरा है या फिर उन्हें कोई कदम उठाने की जरूरत है।ये सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

यह हर एक घंटे बाद यूजर्स की लोकेशन ट्रैक कर चेक करता है कि उस पर कोरोना वायरस का खतरा तो नहीं ।

इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको इस ऐप को अपने एंड्राइड मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा ।

यह ऐप अभी बीटा वर्जन में है। कोरोना कवच का स्थिर संस्करण जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। यह अब केवल Android के लिए उपलब्ध है। इस समय, यह iOS का समर्थन नहीं करता है।

COVID 19 ट्रैकिंग ऐप की मुख्य विशेषताएं

समुदाय आपको संक्रमित और संगरोधित उपयोगकर्ताओं से सुरक्षित रखने के लिए ट्रैकिंग संचालित करता है ।

स्थान डेटा ऑफ़लाइन रहता है और केवल तभी साझा किया जाता है जब कोई संभावित स्वास्थ्य जोखिम होता है

ऐप उपयोगकर्ताओं को लक्षणों का निदान करने में मदद करता है और उन्हें एक डॉक्टर को देखने के लिए मार्गदर्शन करता है (यदि आवश्यक हो)

यह ऐप वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार उपयोगकर्ता को निर्देशित करता है।

Corona Kavach App कैसे डाउनलोड करे?

देश के जो इच्छुक लाभार्थी इस Corona Kavach App को डाउनलोड करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।

सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर को खोलना होगा । इस प्ले स्टोर पर आपको कोरोना कवच ऍप को डालकर सर्च करना होगा ।

इसके बाद आपको इसे डाउनलोड करना होगा । App डाउनलोड करने के बाद आपके ऐप को खोलना होगा । ऐप खोलने के बाद ऐप के बारे में जानकारी दिखेगी, इसे Next करने के बाद आपको लोकेशन से जुड़ी कुछ परमिशंस देनी होंगी।

इसके बाद मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा । रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए ओटीपी आएगा। इसके बाद ऐप के होमपेज पर आपको कोरोना वायरस के बारे में जानकारी मिलेगी।

जैसे ही यूजर्स कोरोना कवच मोबाइल एप को ओपन करेंगे, तो उनके सामने छह सवाल का एक फॉर्म आएगा। इस फॉर्म में कोरोना वायरस से संबंधित कुछ सवाल पूछे जाएंगे, जैसे- आपको सांस लेने में दिक्कत तो नहीं या फिर आप विदेश से वापस आए हैं।

ऐप के नीचे की ओर तीन बटन दिखेंगे जिनमें अपलोड, कोरोना कवच (लोगो) और ऑप्शन शामिल हैं। कोरोना कवच बटन पर क्लिक करने एक घंटे की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी और ऐप  आपको ट्रैक करना शुरू कर देगा।इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप कोरोना कवच के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

Reply / Feedback / Contact Complaint

Related Infomation

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply