उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर: ऑनलाइन आवेदन, नकल फार्म, परिवार खोजे, कुटुम्ब रजिस्टर नकल

Sarkari Yojana Date: 03/31/2020
परिवार रजिस्टर नकल सभी नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। इस प्रमाण की जरुरत देश के सभी नागरिकों को पड़ती हैं। चाहे वह नागरिक किसी भी जाति  से सम्बन्ध रखता हो। इस नक़ल के बिना कोई भी काम आसान नहीं हैं। राज्य के लोगो को अपनी पेंशन लगवाने के लिए या आप कोई भी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं जब भी आप के परिवार रजिस्टर नकल /परिवार रजिस्टर लिस्ट उत्तर प्रदेश मांगी जाती है क्योंकि इसके आधार पर ही आपकी इनकम बनती है । राज्य सरकार द्वारा परिवार या कुटुम्बरजिस्टर नकल के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया  उपलब्ध कराई जा रही है ।राज्य के लोग किसी भी कार्य घर बैठे ऑनलाइन कर सकते है ।

यूपी परिवार रजिस्टर नक़ल के लाभ

राज्य के जो यूपी परिवार रजिस्टर नक़ल के माध्यम  से कोई भी सरकारी कागज़ात बनवा सकते है ।

इसके आधार पर ही परिवार के प्रत्येक व्यक्ति की आय निर्धारित होती हैं ।
अब आप लोग घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से परिवार रजिस्टर की कॉपी (UP Family Register Copy) प्राप्त कर सकते हैं।

अब राज्य के नागरिकों को अपने सरकारी कागजात बनाने के लिए पंचायत, तहसील, जिला या नगर निगम (Panchayat, Tehsil, District or Municipal Corporation for Making Official Papers) के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगें।

इस ऑनलाइन सुविधा से उत्तर प्रदेश के लोगो के समय की भी बचत होगी ।
Uttar Pradesh Parivar Register Nakal के लागू होने से कालाबाजारी पर रोक लगेगी।

इस योजना का लाभ देश के सभी लोग उठा सकते है ।

इस परिवार /कुटुंब   रजिस्टर नक़ल के ज़रिये राज्य के लोग अपनी पेंशन लगवाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है ।

उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर के दस्तावेज़ (पात्रता )

आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
आधार कार्ड
राशन कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो

उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी परिवार रजिस्टर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।

सर्वप्रथम आवेदक को इ साथी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके समाने होम पेज खुल जायेगा ।
उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर

इस होम पेज पर आपको “नवीन उपयोगकर्ता रजिस्ट्रेशन” का ऑप्शन दिखाई देगा ।ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा ।
कुटुम्ब रजिस्टर नकल

आपको इस पंजीकरण फॉर्म के पूछी गयी सभी जानकारी जैसे लॉगिन आईडी आवेदक का नाम जन्म तिथि , आवसीय पता , जिला ,मोबाइल नंबर कैप्चा कोड आदि भरनी होगी ।

सभी जानकारी भरने के बाद आपको “सुरक्षित करे” के बटन पर क्लिक करना होगा ।इसके बाद आपको लॉगिन करना होगा ।लॉगिन करने के लिए आपको होम पेज पर जाना होगा ।

इस होम पेज पर आपको लॉगिन फॉर्म में अपना नाम , पासवर्ड /OTP ,सुरक्षित कोड आदि भरना होगा ।उसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।इस तरह आपको लॉगिन हो जायेगा ।

उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना

इसके बाद आपको आवेदन भरे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको सेवा का चयन करना होगा ।
उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर

सूची में “कुटुम्ब रजिस्टर नकल ” चुनें ।अगले चरण में “कुटुम्ब रजिस्टर नकल के आवेदन ” पर क्लिक करें । अब, ऑनलाइन आवेदन फार्म खुल जाएगा  ।
कुटुम्ब रजिस्टर नकल

फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरें ।अब आपको अपने दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे और दस्तावेज़ संख्या प्रदान करना होगा

सभी जानकारी ठीक से चेक करके , सबमिट करें पर क्लिक करना होगा  । आपका आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट होगा  ।

Reply / Feedback / Contact Complaint

Related Infomation

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply