योगी जी की पहल कन्या सुमंगला योजना or helpline नंबर (पंजीकरण )

Sarkari Yojana Date: 09/29/2020
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2020

आज हमारे देश में इतनी कुरीतियाँ है जो बालिका एवं महिलाओ को शिक्षा के अवसर को छिना जाता है देश में हो रही कन्या भ्रूण हत्या ,बल विवाह ,अलेगिग्कता जैसी बहुत सी कु रीतिया पाल रखी है इनसे छुटकारा पाने के लिय उत्तरप्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 19 अक्टूबर 2019 में कन्या सुमंगला योजना का शुभारम्भ किया ताकि इन कन्याओ को अपने देश के समान मोलिक अधिकार मिल सके इस योजना को शुरू कराने के पीछे सरकार का मकसद था की महिलाओ एवं बालिकाओ को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाया जार शिक्षा प्रदान की जाए जिससे महिलाओ पर होने वाले अत्याचार को समाज से दूर भगा सके इस योजना सरकार बालिका के जन्म पर 15000 रुपया की आर्थिक मदद करेगी जो बची के जन्म से लेकर सनातक तक के 6 चरणों में मिलेगा कन्या सुमंगला योजना का लक्ष्य है महिला शिक्षा को बढ़ावा देना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना|

योजना का नाम : मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना

शुरू कब हुई  : 11 अक्टूबर 2019

उधेश्य : महिला शिक्षा को बढ़ावा देना

लाभार्थी : राज्य की बालिकाए

ऑफिसियल website : https://mksy.up.gov.in/women_welfare

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना toll free नंबर
अगर किसी अभिभावक को इस आर्टिकल से अलग कोई जानकारी लेनी है तो आप इन helpline नंबर का सहारा ले सकते है 18001801111 पर कॉल कर सकते हो

Reply / Feedback / Contact Complaint

Related Infomation

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply