(उत्तरप्रदेश )सखी योजना 2020 जाने helpline number के बारे में/पंजीकरण प्रक्रिया

Sarkari Yojana Date: 09/29/2020
जिससे उनको अब किसी बैंक में पैसा लेन -देन के लिय लाइन में नही खड़ा रहना पड़ेगा उनको सरकार मोबाइल आप के जरीय अपने पैसो निकलना और जमा करवा सकते है वो भी अपने घर के पास में ही इसके लिय महिला कुछ शेक्षणिक 10 व् 12 पास होनी चाहिय उनको कमीशन के तोर पर 10 -12 हजार रुपया की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी तो दोस्तों इस आर्टिकल में कोन सी महिला योग्य है और इसके लिय कोन से दस्तावेज और योजना की पात्रता और आवेदन प्रक्रिया इन सभी बातो की जानकारी दी जाएगी ताकि आपको इस सखी योजना का लाभ लेने में
किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े तो आपसे अनुरोध है की लेख को अंत तक जरुर पड़े |

उत्तर प्रदेश सखी योजना 

लेख किसके बारे में है : सखी योजना के बारे में

शुरू : मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी द्वारा

कब हुई : मई 2020

उधेश्य : ग्रामीण महिलाओ को रोजगार उपलब्ध कराना

ऑफिसियल website  : https://nrlm.gov.in/outerReportAction.do?methodName=showIndex

बैंक correspodent सखी योजना की पात्रता और दस्तावेज
महिला उत्तरप्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिय
कम से कम 10 वी कक्षा पास हो
महिला को डिजिटल तथा आधुनिक तकनिकी का अनुभव होना जरुरी है
बैंक से लेन देन की सुविधा का ज्ञान होना चाहिय
महिला के पास मुलनिवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
mail id
बैंक खाता
पासपोर्ट साइज़ फोटो और मोबाइल नंबर

बैंक सखी योजना के toll free नंबर
हेल्पलाइन नंबर – 8005380270 दोस्तों अगर आपको इस सखी योजना की अलग से कोई
पूछताछ करना है तो बताए गए नंबर से बात कर सकते हो ये सुविधा आपको हर घंटे उपलब्ध रहेगी.

Reply / Feedback / Contact Complaint

Related Infomation

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply