{ऑनलाइन फॉर्म} कन्या सुमंगला योजना 2020 Kanya Sumangala Apply Online, Registration

Sarkari Yojana Date: 03/26/2020
राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत बालिकाओ को 15000 रूपये की कुल धनराशि दी जाएगी और बालिकाओ को दी जाने वाली कुल धनराशि 6 समान किश्तों में दी जाएगी | इस Kanya Sumangala Yojana 2020 के अंतर्गत कन्याओ के परिवार की वार्षिक आय अधिकतम 3 लाख या इससे कम होनी चाहिए |उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना का कुल बजट 1200 करोड़ रूपये रखा है | प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इस UP Kanya Sumangala Scheme 2020  से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया ,पात्रता ,दस्तावेज़ आदि अतःहमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े |

Kanya Sumangala Apply Online 2020

इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार ने Online Apply की प्रकिया को स्वीकृति दे दी है राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत अपनी बेटी के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह योजना की Official Website @mksy.up.gov.in  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |Uttar Pradesh Kanya Sumangala Yojana 2020 के तहत सरकार की तरफ से दी जाने वाली कुल 15000 रूपये की धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकॉउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी इस लिए आवेदक के पास अपना Bank Account  होना अनिवार्य है यह धनराशि  P.F.M.S  के माध्यम से लाभार्थी के  बैंक खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी |

कन्या सुमंगला योजना की 6 किश्ते

श्रेणी के प्रकार दी जाने वाली धनराशि  

श्रेणी 1 – कन्या के 1 अप्रैल 2019 या इसके बाद जन्म होने पर तथा इस योजना के तहत कन्या के लिए आवेदन जन्म से लेकर 6 माह के  अंदर करना होगा : 2000 रूपये की धनराशि दी जाएगी|

श्रेणी 2 – कन्या के एक वर्ष के तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरांत : 1000 रूपये की धनराशि दी जाएगी |

श्रेणी 3 –  कन्या के कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर : 2000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी |  

श्रेणी 4 – कन्या के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर : 2000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी |  

श्रेणी 5 – इसके बाद कक्षा 9 में प्रवेश लेने के उपरांत : 3000 रूपये की धनराशि  

श्रेणी 6 – कक्षा 10 /12 वी  उत्तीर्ण करके चालू शैक्षिणिक सत्र के दौरान स्नातक /डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश लेने पर : 5000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी |

Uttar Pradesh Kanya Sumangala Yojana 2020 के मुख्य तथ्य

इस योजना के अंतर्गत कन्या के जन्म से लेकर पढाई तक का 15000 रूपये का सारा खर्च सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में  दिया जायेगा |

इस Kanya Sumangala Scheme 2020 के 
तहत कन्या के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख या उससे कम होनी चाहिए |

राज्य सरकार द्वारा इस योजना का कुल बजट 1200 रूपये रखा गया है |

यदि उत्तर प्रदेश के किसी परिवार ने अनाथ कन्या को गोद लिया हो तो परिवार की जैविक सन्तानो तथा विविध रूप में गोद ली गयी सन्तानो को सम्मिलित करते हुए अधिकतम 2 लड़किया इस योजना की लाभार्थी होंगी |

MKSY 2020 के तहत परिवार की अधिकतम 2 लड़कियों को ही पात्र माना जायेगा |

कन्या सुमंगला योजना 2020  के दस्तावेज़ (पात्रता )

आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए |
माता पिता का आधार कार्ड
राशन कार्ड
आय प्रमाण पत्र
बैंक अकाउंट
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
अगर लड़की गोद ली है तो गोद लेने का प्रमाण पत्र

कन्या सुमंगला योजना 2020 | mksy.up.gov.in ऑनलाइन आवेदन करे
उत्तर प्रदेश के जो परिवार अपनी बेटी को इस MKSY 2020 के तहत लाभ उपलब्ध कराने के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए ऑनलाइन तरीके को Follow  करे और योजना का लाभ उठाये |

सर्वप्रथम आवेदक को Kanya Sumangala Yojana की Offical Website  पर जाना होगा |

Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा इसके बाद आपको होम पेज पर Citizen Service Portal का ऑप्शन दिखाई देगा |

इस विकल्प पर क्लिक करना होगा |विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा |

Application Form Kanya Sumangala 
रजिस्ट्रेशन से पहले आपको नियम दिखाई देंगे जिसके नीचे आपको मै सहमत हूँ पर क्लिक करना होगा |फिर एक नया पेज खुल जायेगा |

फिर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम पता ,मोबाइल नंबर ,माता पिता का आधार नंबरआदि भरना होगा और इसके पश्चात् OTP डालकर सत्यापित करना होगा | 
सही OTP डालने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा जैसे आपको रजिस्ट्रेशन होगा आपको यूज़र  आईडी मिल जाएगी |इससे आपको MKSY Portal Login करना होगा |
Login to MKSY Portal 

आपको लॉगिन करने के लिए यूज़र आईडी और पासवर्ड डालना होगा इससे आपका लॉगिन हो जायेगा |

रेजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको कन्या पंजीकरण फॉर्म मिल जायेगा |इस पंजीकरण फॉर्म मर आपको अपनी बेटी से सम्बंधित पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी और सभी दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा तथा फिर लास्ट में सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा |

इस तरह आप इस योजना के तहत आपकी बेटी के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते है |

Reply / Feedback / Contact Complaint

Related Infomation

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply