{नई} यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2020 | UP Ration Card List | APL/BPL जिलेवार सूची

Sarkari Yojana Date: 03/26/2020
उत्तर प्रदेश के गरीबी रेखा से नीचे वर्ग के आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगो को आसान तरीके से यूपी राशन कार्ड उपलब्ध कराकर सरकार द्वारा हर शहर तथा गांव में भेजा जाने वाला राशन जैसे गेहू चावल ,चीनी ,केरोसिन आदि सभी रियायती दरों पर प्रदान करना है और गरीब परिवारों को प्रयाप्त भोजन उपलब्ध कराना है| UP Ration Card 2020 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन  राज्य के वही निवासी कर सकते है जिनकी उम्र 18 साल से अधिक है|

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड नई सूची 2020 ( fcs.gov.in )

यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन प्रक्रिया से पहले उत्तर प्रदेश के लोगो को राशन कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने के लिए  ग्राम पंचायत तथा नगर पालिका के चक्कर काटने पड़ते थे तथा बहुत सी कठिनाई का सामना करना पड़ता था  लेकिन अब राज्य के इच्छुक निवासी ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा आसानी से राशन कार्ड बनवा भी सकते हैं और सूची में अपना नाम भी देख सकते हैं

यूपी राशन कार्ड सूची 2020

योजना का नाम : यूपी राशन कार्ड

द्वारा लॉन्च किया गया : उत्तर प्रदेश सरकार

विभाग : खाद्य और सुरक्षा विभाग

राशन कार्ड सूची : अब उपलब्ध है

लाभार्थी : राज्य के सभी गरीब रियायती दर पर खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना

लक्ष्य वर्ग : राज्य सरकार योजना

सरकारी वेबसाइट : यूपी राशन कार्ड

योजना का नाम : https://fcs.up.gov.in

यूपी राशन कार्ड एपीएल ,बीपील लिस्ट (APL/BPL List )

प्रदेश में सभी परिवारो को APL,BPL,AAY (अत्योदय) सूची में वर्गीकृत किया है इन श्रेणियों के परिवारों की आर्थिक स्थिति तथा आय के अनुसार  एपीएल ,बीपील ,राशन कार्ड बनाये जाते है | उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जारी नई राशन कार्ड सूची के अनुसार लाभार्थी जिलेवार, ब्लाक तथा पंचायत के हिसाब से यूपी राशन कार्ड लिस्ट डाउनलोड कर सकते है | जिन लाभार्थियों के नाम लिस्ट में उपलब्ध होंगे वह अपने संबंधित खाद्य डिस्ट्रीब्यूटर से मासिक तौर पर सरकार द्वारा सूचीबद्ध सभी खाद्य पदार्थ प्राप्त कर पाएंगे|

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड जिलेवार सूची 2020- UP APL/BPL जिलेवार सूची

उत्तर प्रदेश के जिन लोगो ने APL तथा ,BPL राशन कार्ड के लिये वर्ष 2020 में अप्लाई किया है उन लोगो को APL,BPL सूची यूपी फ़ूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट की वेबसाइट @fcs.gov.in पर मिल जायेगी इस अधिकारिक वेबसाइट से पर सभी लोग यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2020 में अपना नाम जाच सकते है | राज्य के जिन व्यक्तियों के नाम अभी तक राशन कार्ड जिलेवार/ ब्लॉकवार/ पंचायतवार सूची में नहीं है वह लोग जो लोग गरीबी रेखा से नीचे आते है वह बीपीएल राशन कार्ड के लिये आवेदन कर सकते है और जो गरीबी रेखा से ऊपर आते है वो लोग एपीएल राशन कार्ड के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

राशन कार्ड के लाभ

राज्य के लोग राशन कार्ड के ज़रिये ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है ।

राशन कार्ड का उपयोग अपनी पहचान के रूप में भी किया जा सकता है ।

इसके ज़रिये राज्य के गरीब लोग सरकार  द्वारा भेजे जाने वाले खाद्य पदार्थ जैसे गेहू ,चावल ,चीनी ,केरोसिन आदि रियायती दरों पर प्राप्त कर सकते है ।

Uttar Pradesh Ration Card का उपयोग स्कूल में एडमिशन के समय भी इस्तेमाल कर सकते है ।

उत्तर प्रदेश यूपी राशन कार्ड सूची 2020 | UP Ration Card List ऑनलाइन @fcs.up.gov.in
राज्य के जो लोग अपने परिवार का नाम APL  तथा BPL सूचि में खोजना चाहते है तो निचे दिए गए तरीके के अनुसार पात्रता की जाच कर सकते है |

सर्वप्रथम खाद्य विभाग की Official Website पर जाये |

यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2019-20

अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर एन एफ एस ए के विकल्प पर जाये और एन एफ एस ए की Beneficiary List  पर क्लिक कर दे |

क्लिक करने के बाद एक नयी कंप्यूटर स्क्रीन पर यूपी राशन कार्ड 2020 की जिलावार सूची खुलेगी |

New UP Ration Card List 

जिलावार सूची खुलने के बाद क्षेत्र के जिले के अनुसार अपने जिले के विकल्प पर क्लिक करना होगा |अपने चूले हुए जिले पर क्लिक करने के पश्चात एक नयी सूची का विवरण आपके सामने खुलेगी |

फिर आपको शहरीय तथा ग्रामीण क्षेत्र के अनुसार Uttar Pradesh Ration Card  एन एफ एस ए की पात्रता सूची पर क्लिक करना होगा |

यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2019-20

फिर शहरीय तथा ग्रामीण सूची को चुनने के बाद राशन देने वाले दुकानदारों के नाम की सूची दिखाई देगी इसके बाद आपको अपने राशन देने वाले दुकानदार को चुनना होगा |दुकानदार का चयन करने के बाद उस दुकान पर पंजीकृत सभी उम्मीदवारों के नाम के हिसाब से लिस्ट आ जायेगी |
यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2019-20

इसके पश्चात यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2020 में अपना नाम खोजना होगा | अपना नाम मिलने के बाद अगर आप अपने परिवार के सभी लोगो का नाम देखना चाहते है तो आपको उम्मीदवार के नाम  के विकल्प पर क्लिक करना होगा और  फिर अपने परिवार के सभी लोगो का नाम  देख सकते है|

Reply / Feedback / Contact Complaint

Related Infomation

    Service issue | Complaint | Query | Feedback | Suggestion | Reply