Complaint Pan correction

  • GST Office Address, Toll Free, Contact Number, Complaint and Reviews - Pan correction
    Rahul singh on 2017-08-05 21:27:25

    सेवा में



    विषय- GSTIN प्रोविजनल सर्टिफिकेट में पैन न० के संशोधन के संदर्भ में-

    महोदय, सादर अवगत कराना है कि हमारी फर्म कोसी फार्मा प्रा० लि० गोरखपुर उत्तर प्रदेश जो विगत वर्षों से कार्य कर रही है जिसका TIN NO.- 0991861297 है एवं भारत सरकार के निर्देश के क्रम में फर्म ने अपना GSTIN पंजीयन करा लिया है। जिसका पंजीयन न०- 09BGUPS0791P1Z5 है परन्तु विभागीय त्रृटि के कारण कोसी फार्मा प्रा० लि० जिसका PAN NO- AAFCK1978B के उपलब्धता के बावजूद प्रोविजनल सर्टिफिकेट पर कम्पनी के निदेशक श्रीमती गीता सिंह का व्यक्तिगत PAN जिसका न०- BGUPS0791P , प्रोविजनल सर्टिफिकेट पर रजिस्टर्ड हो गया है जबकि व्यापार कर विभाग में कोसी फार्मा प्रा० लि० का ही PAN NO रजिस्टर्ड है। इस त्रृटि के संशोधन के क्रम में जिले एवं प्रदेश मुख्यालय के सभी उच्च अधिकारियों के संज्ञान में डाला जा चुका है एवं पत्राचार, GST HELP DESK PORTAL पर व्यक्तिगत एवं उच्च अधिकारियों द्वारा Email द्वारा पिछले डेढ़ माह से निरन्तर शिकायत दर्ज करायी जा रही है परन्तु समस्या का समाधान न हो सका जिससे कोसी फार्मा प्रा० लि० जो एक अच्छी व्यापार करदाता फर्म है वह अपना व्यापार करने में अक्षम है।
    अतः आपसे निवेदन है कि प्रार्थी के समस्या को संज्ञान में लेते हुए अति शीघ्र समस्या का निराकरण करें।





    प्रार्थी-

    कोसी फार्मा प्रा० लि०
    गोरखपुर उ० प्र०