Complaint प्रार्थी के खेत की ट्यूबवेल पास लगा विद्युत का खंबा टूट गया, टूटा हुआ खंबा पास खड़े आम के पेड़ से टिका हुआ है जोकि किसी भी समय नीचे गिर सकता है, जिसके कारण विद्युत लाइन के तार आपस में टकरा सकते हैं जि

  • Paschimanchal Vidyut Vitran Nigam [PVVNL] Customer Care, Complaint and Reviews - प्रार्थी के खेत की ट्यूबवेल पास लगा विद्युत का खंबा टूट गया, टूटा हुआ खंबा पास खड़े आम के पेड़ से टिका हुआ है जोकि किसी भी समय नीचे गिर सकता है, जिसके कारण विद्युत लाइन के तार आपस में टकरा सकते हैं जि
    Satyavart on 2023-11-23 22:54:51

    महोदय, दिनांक 21.11.2013 को सुबह की लगभग 6:00 बजे प्रार्थी सत्यव्रत पुत्र रणधीर सिंह, ग्राम - गोहरनी, बिजलीघर - खेड़ी कर्मू , शामली,के खेत की ट्यूबवेल के पास रजवाहे (नहर) की सफाई सिंचाई विभाग के ठेकेदार सुधीर कुमार जिसका मोबाइल नंबर 7034441400 है, रजवाहे (नहर) की सफाई JCB के द्वारा करा रहा था JCB के ड्राइवर अनीश के द्वारा लापरवाही से JCB चलाई गई जिसके कारण प्रार्थी के खेत की ट्यूबवेल पास लगा विद्युत का खंबा टूट गया, टूटा हुआ खंबा पास खड़े आम के पेड़ से टिका हुआ है जोकि किसी भी समय नीचे गिर सकता है, जिसके कारण विद्युत लाइन के तार आपस में टकरा सकते हैं जिससे ट्रांसफार्मर को भी हानि पहुंच सकती है, विद्युत खंबा टूटने के कारण प्रार्थी की ट्यूबवेल की विद्युत सप्लाई बंद हो गई है ।
    अतः श्रीमानजी से प्रार्थना है कि प्रार्थी के खेत की ट्यूबवेल के पास टूटे हुए विद्युत खंबे को शीघ्र से शीघ्र वहां से हटा कर उसके स्थान पर नया विद्युत खंबा लगाकर प्रार्थी के खेत की ट्यूबवेल की विद्युत सप्लाई चालू करने की कृपा करें धन्यवाद।
    प्रार्थी सत्यव्रत पुत्र रणधीर सिंह, ग्राम - गोहरनी
    बिजलीघर - खेड़ी कर्मू , शामली
    Ph.- 9917485492