Complaint हमारी शिकायत पर कोई भी ध्यान नही दिया जा रहा।

  • AVVNL (AJMER DISCOM) Toll Free Customer Care Number Office Address Helpline Support - हमारी शिकायत पर कोई भी ध्यान नही दिया जा रहा।
    Deshraj palsaniya on 2023-10-11 19:33:39

    सेवा में

    अजमेर विद्युत वितरण निगम

    नम्र निवेदन है की मेरे घर के सामने से जुलाई 2023 तक रोड लगभग 12 फूट डामरीकरण जा रही थी और मेरे घर के सामने से सटाकर ही 11000 केवी की बिजली की लाइन जा रही ही जिसका पोल जुलाई 2023 तक तो डामर रोड से 7 - 8 फूट की दुरी पर था तो इतना खतरा नही था । पर वर्तमान में जो 12 फूट डामर रोड थी वो लगभग 24-25 फूट डामर रोड हो गई और बिजली के पोल से सटाकर (लगभग आधा फूट दुरी पर) है तो सर आपसे निवेदन है की आप इस बिजली के पोल को रोड के किनारे से हटाकर कही थोड़ी रोड से दूर साइड में लगाने की कोसिस करे। सर जब रोड पर जिस टाइम रोड के टेकेदार और बिजली लाइन सुधारने के ठेकेदार और बिजली विभाग से लेनमैन आए हुए थे उस टाइम भी मेने बताया उनको की इस लाइन से खतरा ही हम लोगो को और आम लोगो को तो उस टाइम पर ये बोल कर टाल दिया गया की रोड कंपलीट होगी उससे पहले हटा देंगे पर अब रोड का काम भी कंपलीट होने को आया और उस पोल को साइड में लगाने की कोई गुंजाईश नही लग रही। मेने रोड शुरू हुई उस टाइम भी विभाग को अवगत करवाया था और आज भी अवगत करवा रहा हूं की 11000 केवी के पोल से कोई साधन टकरा जाए और या किसी साधन से टच होकर टूट जाए ( ऊंचाई भी और 11000 केवी जो रोड क्रॉसिंग ह उनसे कम ह तो बड़े साधन को खतरा हो सकता है) और उससे किसी की मौत हो जाए या 11000 केवी के करंट दौड़ने से किसी की मौत हो जाए तो इसका जिमेदार कोन होगा तो ओफिसियली बिजली विभाग होगा। इस खतरे के अलावा हमारे घर से भी 11000 केवी की लाइन जा रही हैं तो पोल किसी साधन के टकराने से या टच होने से टूटता है तो हम घरवालों को भी जान हानी का खतरा लग रहा है।
    अत: सर निवेदन है की आप उस पोल को कही साइड में बहुत जगह है मात्र 1 पोल और एक दूसरी साइड इंगल से ऊपर करके ही लगाने की आवश्यकता है।

    तो बिजली विभाग से हाथ जोड़कर नम्र निवेदन है की मेरी इस जन हानी से बचने के लिए समाधान करने की कर्पा करे।

    एक बात और हाथ जोड़कर बता दू की बिजली विभाग के कर्मचारी ने एक बार जब शुरू में इस बात की चर्चा की तो विभाग के कर्मचारी ने बोला की डिमांड नोटिस भरोगे तब ही हटाएंगे तो ये बात का कन्फर्म कर दू की रोड आई ह तो हमारे डिमांड से नही आई जो आप बोल रहे हो की डिमांड नोटिस भरे। तो ये भी कन्फर्म कर दू की हम कोई डिमांड नोटिस नही भरेंगे बस हम जन हानी से और खुद को मेरे परिवार को मौत के खतरे से बचने और बचाने के लिए मेरी समस्या का समाधान करने की कृपा करे

    प्रार्थी
    देशराज पलसानिया
    गांव झुंपा(चक खटुन्दरा ) ग्रामपंचायत खटुन्दरा
    तहसील खंडेला
    जिला सीकर राजस्थान
    मो.न. 6375767901