Complaint खातेदारी जमीन पर कब्जा कर लिया है कोयला मंत्रालय गिरल लिग्नाइट माइंस बाड़मेर तीस साल से कब्जा है किसानो की खातेदारी जमीन पर तीस साल की क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि दिलाने हेतु बाबत

  • Hanuman Beniwal MP Contact Number, WhatsApp No, Helpline Number, Email Id, Address Details - खातेदारी जमीन पर कब्जा कर लिया है कोयला मंत्रालय गिरल लिग्नाइट माइंस बाड़मेर तीस साल से कब्जा है किसानो की खातेदारी जमीन पर तीस साल की क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि दिलाने हेतु बाबत
    जगदीश कुमार माली on 2022-10-12 22:10:12

    सेवा में
    श्रीमान हनुमान जी बेनीवाल नागोर सासद
    राजस्थान
    विषय तीस साल की क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि दिलाने हेतु बाबत

    महोदय
    सविनय निवेदन है कि प्रार्थी नाम चनणाराम जेठाराम मूलाराम धापू देवी सवाई रतन मीरा देवी जाति माली निवासी ग्राम पंचायत आकली हमारी खातेदारी जमीन पर कब्जा कर लिया है खसरा संख्या 1430 पाबूपुरा कोटड़ा हल्का पटवारी लगता है पूरी जमीन डिंपिंग से परभावित है आर एस एम एम एल माइंस गिरल के अधिकारी ने झूठा साबित कर दिया है हमने पहले तर्मीम तरमीन सही तरह से करके दी थी लेकिन अब यह कंपनी वालो से सवाल करो आप तरमीन गलत केसे होई और गलत किसने किया हम गरीब किसानो को कंपनी वाले झूठे क्यू बना रहे हैं आप किसानो का साथ दो सर आर एस एम एम एल गिरल लिग्नाइट माइंस बाड़मेर के अधिकारी आप झूठे हैं झूठा डिपार्टमेंट है इनका पूरा है ही आश्वासन देते हैं काम नही करते हैं खसरा संख्या 1421 भी डंपिंग से प्रभावित हे और खसरे है चार पूरे पर कब्जा है हमारे को न्याय दिलाओ तीस साल की क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि किराया दिलाओ हर साल 60/70 कुटन अनाज पैदा होता था जैसे बाजरा ग्वार गेहूं मूंग मोठ तिल अनाज आदि फसल होती थी खेत में टांका धोरा और अनाज रखने के लिए सीमेंट का आंगन बनाया हुआ था तीस साल से 7/8 किरोड़ का नुकसान पहुंचा है किसानो को क्षति पूर्ति करने के लिए न्याय दिलाओ नही तो आंदोलन चल रहा है और आगे आंदोलन चलाएंगे उग्र आंदोलन करेंगे बाड़मेर जिला कलेक्टर के आगे जल्दी से जल्दी करवाई कराओ आम किसान लोग आर एस एम एम एल लिग्नाइट माइन्स के पास आकर धरना प्रदर्शन करेंगे काटे पर बैठ जायेंगे किसान नहीं तो हमारे को न्याय दिलाओ मुझे आप पर विश्वास है आप हमें न्याय दिलाओ गे

    नाम जगदीश कुमार माली
    निवासी ग्राम पंचायत आक़ली
    शिव बाड़मेर राजस्थान
    पिन कोड 344701
    मो फोन 6376335401