Complaint Save my house

  • Hemant Soren Contact Number, Mobile Number, Helpline, Whatsapp Number, Office Address, Email ID - Save my house
    Satendra Kumar on 2022-09-15 06:50:19

    सेवा में,
    माननीय मुख्य मंत्री
    श्री श्री हेमंत सोरेन जी,
    रांची झारखण्ड,
    Respected sir,
    मैं सतेंद्र कुमार पिता स्वर्गीय अभय कुमार मिडिल चुटिया रांची झारखंड का रहने वाला हूं। यह पत्र लिखने का कारण यह है कि मैं बहुत परेशान हूं।महाशय मैं यह पत्र दोबारा लिख रहा हूं पहला पत्र का अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया। 2018 मे मैंने 34 लाख का लोन एचडीबी फाइनेंस हरमू ब्रांच से मार्बल, टाइल्स का बिजनेस करने के लिए लोन लिया। पर
    2019 में बिजनेस में बड़ा लॉस हो गया मार्बल टाइल्स लाने के बाद समय से मेरा माल बिका नहीं और बिका भी तो पैसा फस गया और नुकसान हो गया और बिजनेस संभल नहीं पाया और मेरा कर्ज बढ़ता चला गया और बैंक का 13 ,14 EMI देने के बाद आगे EMI नहीं दे सका । और मैं आगे संभल पाता की इसी बीच 2020 में कोरोना महामारी का आगमन हो गया और इस CORONA महामारी परिवार में फैल गया और मेडिकल में भी बहुत खर्च हो गया। और डेढ़ साल तक महामारी में कोई source of income नहीं था। यहां तक की मैं अपना 5 साल के बेटे का 1 साल का स्कूल फीस नहीं जमा कर सका और उसका स्कूल से नाम काट दिया गया मैं हर तरफ से बहुत परेशान हो चुका था। 2019 से 2021 तक लगातार मैं परेशानियों से घिरा रहा। अब जाकर life थोड़ा normal होना सुरु हुआ है।
    मैं हमेशा से बैंक का पेमेंट करना चाहता था क्योंकि एक बिजनेसमैन का सहारा बैंक ही होता है और मैं अपना bank cibil खराब नहीं करना चाहता था पर मेरा हालात इतना खराब हो गया था कि कोई रास्ता दिख नहीं रहा था। और फाइनेंस कंपनी लगातार मुझ पर दबाव बनाए हुए था कि पैसा दो इसी बिच 2021 मे फाइनेंस कंपनी ने मेरे घर पर मेरी घर की नीलामी के लिए नोटिस चिपका दिया। फाइनेंस कंपनी अपना दबाव बनाकर मुझसे जबरदस्ती 3 महीना के अंदर पूरा पैसा देना होगा वरना घर नीलाम हो जाएगा । मेरे पास कोई रास्ता नहीं था मैं जहां तहां से अपने रिलेटिव, फ्रेंड, और कुछ बाजार से व्याज में उठाकर मैं फाइनेंस कंपनी को January, February, March 2022 लगभग 17 लाख रुपया दे चुका हूं aur 2018 se 2019 तक emi के तौर पर 8 लाख रुपैया पहले ही दे चुका हूं टोटल ₹2500000 मैं फाइनेंस कंपनी को भुगतान कर चुका हूं अब मेरे पास जहर खाने का भी पैसा नहीं बचा है। Hdb finance अभी भी दिन रात परेशान किए हुए हैं।
    और इसके आगे हर प्रयास कर लिया । पर आगे का पैसा नहीं जुटा पा रहा हूं । और मेरे पास इतना पैसा रहता ही तो मैं लोन क्यों लेता और अपना सिविल भी क्यों खराब करता। मैं यह भी जानता हूं कि फाइनेंसर को इमोशन से कोई मतलब नहीं है पर इस कोरोना महामारी में बहुत लोगों का बिजनेस बर्बाद हो गया ऐसे में उनका घर बेच देना क्या सही रहेगा ।
    यह महामारी एक प्राकृतिक आपदा थी जिसमें किसी का कोई बस नहीं था। मैं इतना डिप्रेशन में हूं की दिल में आता है कि कभी-कभी आत्महत्या कर लूं पर परिवार और बच्चों को देख कर रुक जाता हूं।
    आपसे आग्रह है कि अगर कोई बीच का रास्ता हो तो मेरी मदद करिए। बैंक का कहना है कि अक्टूबर महीना में आपका घर नीलाम कर दिया जाएगा। और 24/8/2022 को मेरे घर पर फाइनेंसर के लोग नोटिस चिपका कर गए है। बस आपसे निवेदन है कि मेरा घर को बचाने में मेरी मदद करे। इसके अलावा मेरे पास कुछ नहीं बचा है।
    मैं आपका आभारी रहूंगा
    Satendar kumar
    Mail id. satendar.kumar00@gmail.com
    Loan no.3680912