Complaint सभी रेल्वै टेक्नीशियन की 100% waiting clear नहीं हो रही है हमारे साथ हो रहे अन्याय के संबंध में ।

  • Manoj Kumar Jha Contact Details, Contact Address, Phone Number, Email ID, Website, Member Of Parliam - सभी रेल्वै टेक्नीशियन की 100% waiting clear नहीं हो रही है हमारे साथ हो रहे अन्याय के संबंध में ।
    Manoj Kumar on 2022-09-14 15:51:57

    सेवा में..

    श्रीमान

    दिनांक:-14/09/2022


    विषय: रेलवे भर्ती बोर्ड के विज्ञापन संख्या CEN 01/2018 के अंतर्गत 6770+1909 Standby अप्रूवल टेक्नीशियन वैकेंसी पर ALP के तरह DIVERSION नियम लागू करने के संदर्भ में तथा रेलवे Standing committee की बैठक में सभी 29 सदस्यों (लोकसभा के 21+8 राज्य सभा) के द्वारा 28.06.2022 की बैठक में TECHNICIAN 100% वेटिंग क्लियर करने के मुद्दे को प्रमुखता दी गई. इस विषय पर पुनः ध्यान आकर्षित करने हेतु।

    महोदय,

    CEN-01/2018 TECHNICIAN के 4 हजार अभ्यर्थी अब भी CBT1, 2 CBAT, सभी प्रमाण पत्र तथा
    मेडिकल जांच अगस्त 2019 में ही पास करके पिछले 4 सालों से अपने ज्वाइनिंग के इंतजार में बैठे हैं। रेलवे Standing committee की बैठक में सभी 29 सदस्यों (लोकसभा के 21+8 राज्य सभा) के द्वारा 28.06.2022 की बैठक में Technician Standby सूची को 100% वेटिंग क्लियर करने के मुद्दे को प्रमुखता दी गई एवं सहमति बनी।

    30.06.2022 को रेल मंत्रालय द्वारा नोटिस जारी करके वर्तमान समय में हमारे जीवन को देश सेवा में
    लगाने की जिम्मेदारी सभी Zonal Railway को सौंपी हैं। किंतु Diversion नियम को लेकर Zonal
    Railway से कोई सूचना या नोटिस अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है. वर्तमान समय में लगभग 1.5 लाख रिक्त पदों पर रेलवे द्वारा नई भर्ती निकालने की तैयारी की जा रही है।

    हमारी कुछ महत्पूर्ण मांगे इस प्रकार हैं

    1. यदि किसी भी ट्रेड या समुदाय की अप्रूवल बैंकसी NEC जाए, तो उन पदों पर MECHANICAL DEPARTMENT में MECHANICAL ट्रेड वाले, ELECTRICAL में ELECTRICAL ट्रेड वाले तथा ENGINEERING में ENGINEERING ट्रेड वाले स्टैंडबाई अभ्यर्थियों को मौका दिया जाए।

    2. Assistant loco Pilot की तरह Technician के पदों पर भी Diversion तथा Distribution RRCB के द्वारा हो।

    3. Technician की Additional Vacancy को 31 दिसम्बर 2022 से बढ़ाकर 31 जुलाई 2023 तक किया जाए।

    हम सभी टेक्नीशियन मेडिकल फिट स्टैंडबाय अभ्यर्थी विगत 4 वर्षो से मानसिक, आर्थिक तथा सामाजिक प्रताड़ना सह रहे हैं। हमारे देश के साथ ही रेलवे के विकास में योगदान निभाने के लिए एक मौका दिया जाए रेलवे में ज्वाइनिंग देकर हमारी मदद करें