Complaint पानी की लाइन में लीकेज के संबंध में

  • Ghaziabad Nagar Nigam Customer Care, Complaints and Reviews - पानी की लाइन में लीकेज के संबंध में
    Krishna Kumar on 2022-08-05 14:16:41

    1. डी-305 / डी-341 के सामने पानी की लाइन लीक कर रही है जिससे सड़क और सड़क के दोनो ओर पानी जमा हो गया है। तत्काल समाधान किया जाए।
    2. गोविंदपुरम, डी ब्लॉक की गली नम्बर 7 व 8 के बीच पार्क में स्थित ट्रांसफार्मर के हाई वोल्टेज तार पेड़ोंं से टच हो रहे हैं जिससे शार्ट सर्किट होने और आग लगने का खतरा बढ़ गया है। कृपया पेड़ोंं की छंटाई कराई जाए और इस ट्रांसफार्मर को सी-ब्लॉक की तरफ ग्रीन पट्टी में शिफ्ट किया जाए।