Complaint How i can contect yoy

  • News 24 Channel 24x7 Contact Number, Email ID, Toll-Free Helpline Number - How i can contect yoy
    Nasir khan on 2022-07-20 13:18:04

    सर नमस्कार
    जैसे कि आपको अवगत कराना चाहता हु की 5 दिनपहले से एक न्यूज नेशन उत्तर प्रदेश चैनल न ग्राम पंचायत शाहपुर बांगर थाना कोसी कला तहसील छाता जिला मथुरा की एक मंदिर की जमीन को कब्रिस्तान में कन्वर्ट करने की खबर चला रखी है व 23 लोगों पर मुकदमा कर दिया है हम आपको इसलिए अवगत कराना चाहते है कि आपका चैनल हमेसा सच्चाई का प्रतीक माना जाता है प्रणाम सर हमे फक्र है आप जैसे निडर ईमानदार व सच्चे पत्रकार पर जैसे कि हम देखते आ रहे है कि आपका चैनल सच्चाई की एक अद्धभुत मिसाल है 100 %शिक्षत लोग आपके चेनल को देखना व सुनना पसंद करते है
    महोदय आपको अवगत कराना चाहते है कि शायद आप देख भी रहे हो कि मथुरा के ग्राम पंचायत शाहपुर बांगर तहसील छाता का एक कब्रिस्तान व मंदिर की जमीन का मामला आपके संज्ञान में आया होगा जिसको बिल्कुल उल्टा दिखया जा रहा है जबकि मंदिर की जमीन का इंद्राज पोखर में 1991 में हो गया था अब कुछ bjp की शरण पाए हुए लोग कब्रिस्तान की भूमि को कब्जाने के चक्कर में लगे हुए है
    जिसमे हजारो साल पहले उक्त कब्रिस्तान में एक मजार बनी हुए थी 14/15 मार्च 2020 को उक्त लोगो ने मजार को तोड़ दिया गया जब प्रसासन को इस प्रकरण की मालूम हुए तो co व अन्य प्रसासनिक अधिकारी ने इस जगह पर पुनः मजार बनवा दी व अज्ञात में मझार तोडने की रिपोर्ट दर्ज कर ली तभी sdm साहब ने उक्त जगह पर यथा स्थिति का आदेस पारित कर दिया यथास्थिति को खारिज करने हेतु हम लोगो ने जिलाधिकारी महोदय मथुरा को लिखित प्राथर्ना पत्र दिये परंतु कोई सुनवाई नही हुए स्टे ऑडर को चैलेंज करने के लिए हम हाई कोर्ट चले गए ,हाई कोर्ट ने अपने आर्डर में जिला कलेक्टर को आदेश किया कि 2 माह के अंदर इस प्रकरण की जांच करके इसका निस्तारण किया जाए जिला अधिकारी को हमने हाई कोर्ट का आदेश व अपना प्रार्थना पत्र जिला अधिकारी को दे दिया जो18/4/2022 को दिया गया 27 जून को हमारे पास डांक से जिला अधिकारी का आदेश आया जिसमे झगड़ा होने की संभावना का बहाना लेकर हमारे प्राथना पत्र को व हाई कोर्ट के आदेश को खारिज कर दिया हम पुनः 11 जुलाई को हाई कोर्ट जिला अधिकारी के आदेश को चैलेंज करने गए तो 10 जुलाई को 23 लोगो के खिलाफ sp देहात व जिला अधिकारी मथुरा ने मंदिर को तोड़ने व कब्रिस्तान की जमीन को फर्जी तरिके से मिलीभगत करके दर्ज कराने की F I R थाना कोसी कला में दर्ज करा दी जिसमे तत्कालीन ग्राम प्रधान रामवीर सिंह तहसीलदार, लेखपाल, अमीन व समाजवादी पार्ट्री बूथ अध्यक्ष भोला पठान का नाम है जिसको लेकर यहां बहुत ज्यादा अशांति बनी हुई है मुस्लिम समुदाय को टारगेट किया जा रहा है आपसे विनम्र निवेदन है कि आप एक बार जनता को इस सच्चाई से रूबरू कराये
    मेरा नंबर 9548039625नासिर खान