Complaint जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का पूरा अध्ययन न करके निस्तारण और आरोप अन्य विभागों पर

  • NDTV News Channel 24x7 Contact Number, Email ID, Toll-Free Helpline Number - जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का पूरा अध्ययन न करके निस्तारण और आरोप अन्य विभागों पर
    I C Agarwal on 2021-10-23 12:52:34

    मान्यवर,
    हमारे ग़ज़ियाबाद से ३ मिनिस्टर लोकसभा, राज्यसभा, और विधानसभा में चुने गये हैं | श्रीमान वी के सिंह (कैबिनेट मंत्री ), श्रीमान अनिल अग्रवाल (सांसद राज्यसभा ) एवं श्रीमान अतुल गर्ग (मंत्री उ. प्र सरकार ) तीनों ही बीजेपी के हैं | लेकिन ग़ाज़ियाबाद में सड़कों, नाली - नालों पर गंदगी, पीने के लिए गन्दे पानी की आपूर्ति, अवैध कब्जे, सड़को पर जाम जैसी समस्याओं को जनसुनवाई पोर्टल पर विभागों द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को मिथिक और भर्मित करने वाली सूचनाएं प्रदान करते हैं | और प्रशासन और नेता चुप रहकर जनता का बेवकूफ बनाने की चेष्टा कर रहे हैं |
    जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के नम्बर निम्नलिखित हैं :-
    40014021036585, 40014021036132, 40014021033835, 40014021032475, 40014021031537, 40014021031531, 40014021031333, 40014021031255, 40014021020632, 40014021020630, 40014021018431, 20014021012287, 60000210149275, 60000210089620
    जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के कुछ के निस्तारण कर दिए गए हैं, जोकि हैरान कर देने वाले हैं | अगर आप उन निस्तारण को पढोगे और उनकी जाँच कराओगे, तो आपका मन भी उनको निलंभित नहीं बल्कि उन्हें कार्य मुक्त कर देना अधिक ठीक समझोगे | क्योकि किसी ने भी शिकायत का पूरा अध्ययन न करके निस्तारण कर दिया हैं, और आरोप अन्य विभागों पर डाल दिया हैं |
    श्रीमान जी से अनुरोध हैं | उपरोक्त शिकायतों का जिनका निस्तारण कर दिया गया हैं | क्या वो निस्तारण शिकायत को पढ़कर और जाँच के पश्चात दिया गया हैं आप अपने न्यूज़ चैनल के माध्यम से जाँच कराकर जनता के हित में सरकार और प्रशासन को जगाने की चेष्टा करें |
    धन्यवाद