Complaint Cyber complaned rs 35500 me complaned kr rs dilaye jaye sir

  • Chief Minister of Nagaland Contact Phone Number / Fax / Email / Address - Cyber complaned rs 35500 me complaned kr rs dilaye jaye sir
    Rajesh kumar pathak on 2021-09-02 13:50:16

    श्रीमान‌ यशस्वी मुख्यममंत्री महोदय जी,
    सर‌ नमस्कार जी

    विषय। साईवर ठगों ने बैंक नेफ्ट से 35500 रुपया ठगे जाने के बाद 25-8-21 को नया खाता‌ नंबर भेजकर 1,55,000 और मांगे जाने के सबंध में, दोनों खाते सीज/फ्रीज मेरी राशि 35500 वापस दिलाने के‌ सबंध में।

    महोदय, निवेदन है 6 अगस्त को Facebook से Alan rebecca - address- houston Texas से जिसका profile link- url nomber-www.facebook.com/ profile.php id=100022898737403 से request आयी। बातों-बातों में काफी मना करने के बाद उसने कहा आपके पास 10 लाख $ का पार्सल भेज रही हूं। आप उसे ले लेना। 18 अगस्त 21 को एक महिला ने कस्टम विभाग से बताते हुये फोन नं 8826750286 से कहा आपका पार्सल है। आप 35500 रुपये भेज दें,तब पार्सल मिलेगा। एक खाता‌ नं भेजा इसमें रुपए भेज दो। खाता है- खाता स्वामी AHOTO ZHIMO खाता नं 78740100007383 IFSC code BARBOVJDIPU बैंक आफ बड़ौदा शाखा DIMAPUR है। खाते को नेट से सर्च करने पर पता चला यह बैंक एनएच नंबर 19, पुराना बाजार, Dimapur,जिलाDimapur-797116 राज्य नागालैंड में है। बैंक के फोन नंबर है- 1800223344 व 3862235591 बैंक email- vjdipu@bankofbaroda.com व cs.ho@bankofbarod.com है। नागालैंड पुलिस का फोन नंबर 0370-2243711 व 0370-2243713 है। खाताधारक का पता 1688, sec-2, padam pukhuri, Dimapur,nagalend-797116 है,। mobl-7088553206 है। इस खाते में मैंने अपने joint खाता संख्या 85332200024814, IFSC code CNRB0018533 से शाखा केनरा‌ बैंक बलदेव,मथुरा से 35500 रुपए बैंक neft utr no P230210123057456 से 35500 रुपये 18 अगस्त 21 को भेजे थे। महिला ने फिर कहा पार्सल को scan करने पर पता चला‌ है इसमें रुपये हैं फाईन 1,55,000 लगेगा। ये रुपये और जमा करो। बार बार फोन आये, जल्दी पैसा जमा करो, Facebook msg से 1,55,000 रुपये नये खाते नं PUNJAB NATIONAL BANK,NAME:RUWNDARH ANAL, A/C 0780100100000704,IFSC:PUNB0078010,BRANCH: NEW DELHI PAN : CCQPA5384M में जमा करने को उक्त महिला द्वारा msg 25-8-21 को आया। यह बैंक कम्यूनिटी शापिंग,cen pocket-i, बसंत कुंज, नई दिल्ली 110070 है। इससे पता लगता है कि यह खाता व पहले भेजा खाता व मैसेज करने व फोन करने वाली महिला‌/युवती एक ही गैंग है। ये दोनों खाते सील/फ्रीज कर मुझसे ठगी गयी 35500 की राशि इनसे या इनके खातों से मुझे वापस दिलायी जाते। इन सभी के खिलाफ fir रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्रवाई हो। मैने पूर्व में हुई साइबर ठगी की सूचना 112, व बलदेव थाने पर दे दी है। मथुरा‌ साईवर‌ मथुरा‌‌ में शिकायत नंबर 1036, dt-19-8-21 को, व E - fir शिकायत नंबर 202100080867 dt- 20-8-21 को, व जनसुनवाई पोर्टल शिकायत नंबर 400145210 dt-20-8-21को कर दी है। 155000 रुपये न दिये जाने पर कस्टम विभाग व उसके द्वारा देख लेने व‌ फंसाने की धमकी दी जा रही है। किसी भी द्वारा मेरे साथ में कोई भी घटना या झूठी कार्यवाही की जा सकती है। मुझे न्याय दिलाया जाये। इतने दिन पूर्व ‌की शिकायत में अभी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। कार्यवाही का कोई असर भी दिखायी नहीं दिया। सर मेरे साथ साइवर ठगी में न्याय दिलाने का कष्ट करें। आरोपी का खाता फ्रीज / ब्लाक कर मेरे 35500 रुपये वापस दिलाने का कष्ट करें । आपकी अति कृपा होगी। हमेशा आभारी रहूंगा। धन्यवाद सर

    प्रार्थी - राजेश कुमार पाठक
    पुत्र श्री गोविन्द बल्लभ पाठक
    पता - नीवरी रोड, बलदेव, जिला मथुरा, उत्तर प्रदेश।
    प्रार्थी का joint खाता संख्या name - sneh pathak and rajesh kumar pathak
    A/c nomber 85332200024814,
    IFSC code CNRB0018533‌ है। केनरा बैंक, बलदेव, जिला मथुरा, UP
    कालिंग फोन नंबर 8445752820,
    Wtsap no 7248216554
    Date-01-09-21