Complaint Delayed examination of DIET 2nd year, Result

  • Scertdelhi Customer Care Number - Delayed examination of DIET 2nd year, Result
    Jagmohan on 2021-05-19 19:54:53

    सेवा में,
    संयुक्त निदेशक महोदय
    एस.सी.ई.आर.टी. वरुण मार्ग डिफेंस कॉलोनी
    नई दिल्ली 110024

    19 मई, 2021

    विषय: DIET परीक्षाओं और परिणाम मैं बढ़ता विलंब, विद्यार्थियों के समक्ष व्यवसाय प्राप्ति में बाधक हे

    महोदय,
    सविनय निवेदन इस प्रकार है कि__ गत वर्ष 2021 में, कोरोना महामारी की दूसरी लहर आने के कारण, DIET द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं बीच में ही स्थगित कर दी गई। किंतु एस.सी.ई.आर.टी. के द्वारा, परीक्षाओं को किसी अन्य माध्यम के द्वारा पुनः आयोजित कराने, मूल्यांकन के लिए अन्य विकल्पों को चुनने या आधार बनाने, आदि के संदर्भ मे, विद्यार्थियों को कोई अधिसूचना प्रदान नहीं की है। अत्यधिक समय व्यतीत होने के कारण, ऐसे तमाम सवाल, हम सभी विद्यार्थियों में दिन_प्रतिदिन चिंताओं और अत्यधिक तनाव को बढ़ा रहे हैं।
    हाल ही के दिनों में DSSSB ने प्राथमिक स्तर की शिक्षक भर्तियां निकाली हैं। फार्म भरने की योग्यताओं में डिप्लोमा परिणाम का घोषित होना अनिवार्य है। हर वर्ष सामान्यतः परिणाम मई माह के अंतिम दिवसो तक घोषित हो जाता है। इस वर्ष ऐसा ना होने के कारण, विद्यार्थी फार्म भरने में असमर्थ है, जिससे उनमें घोर निराशा छा रही है और तनाव बढ़ रहा है। विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत कर इस वर्ष CTET परीक्षा को बड़े ही अच्छे अंको से उत्तीर्ण किया है।
    अतः आपसे हमारा विनम्र निवेदन है कि__ परीक्षाओं को शीघ्र अति शीघ्र किसी अन्य माध्यम के द्वारा आयोजित कराया जाए। अगर ऐसा करना संभव ना हो तो मूल्यांकन के अन्य आधारों पर चिंतन करना चाहिए। आज अन्य संस्थाएं मूल्यांकन के अन्य विकल्पों को अपना रही हैं वहां प्रत्यक्ष परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए संस्था को कठोर और निष्ठा नहीं बनना चाहिए। साथ ही साथ संस्था को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि__ अगर परिणामों की घोषणा में विलंब होने के कारण, विद्यार्थी फार्म ना भर पाए और उनसे व्यवसाय प्राप्ति का यह सुनहरा अवसर उनके हाथों से छूट जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? हम सभी आपसे आशा करते हैं कि आप हमारी इन बातों पर चिंतन मनन करेंगे और कोई बेहतर उपाय निकालेंगे जो की हम सभी के लिए कल्याणकारी सिद्ध हो ।
    धन्यवाद,

    प्रार्थी,
    DIET के सभी विद्यार्थी