Complaint Rising pandemic and hypocrisy by highest dignitaries.

  • NDTV News Channel 24x7 Contact Number, Email ID, Toll-Free Helpline Number - rising pandemic and hypocrisy by highest dignitaries.
    vinayak joshi on 2021-04-16 08:59:58

    This is the letter written by me to Ho. Prime Minister,

    You may publish the same if you want to.



    माननीय प्रधानमंत्री श्री. नरेंद्र मोदीजी,
    माननीय महोदय,
    करोना-१९ कि महामारी अब सभी राज्योमे तेजिसे बढती जा राही है. लेकिन ये देखते हुए बडी नाराजगी होती है के इस देश के प्रधान मंत्री, गृह मंत्री श्री.अमित शाहजी, पश्चिम बंगाल कि मुख्यमंत्री, आसाम तथा केरला के मुख्यमंत्री, कांग्रेस ओर अन्य सभी पार्टियोके बड़े नेतागण जोर शोर से चुनावी रैलिया कर रहे है. रोड शोज कर रहे है.
    इन चुनावी रैलिया और रोड शोज में हजोरोंकी भीड़ जुटती है. कोई सोशल डिस्टन्सिंग नहीं, मास्क नहीं. करोनाके संक्रमण रोकनेके कोई भी नियम इन रैलियोमे , रोडशोज़ में नहीं पाले जाते. ये सब खुली आखोंसे देखते हुए भी, इस के बावजूद भी आप सभी ऊंचे स्थान पर विराजमान महानुभाव चुनावी रैलिया किये जा रहे हो. रोड शोज कर कर रहे हो. ये बात बिलकुल अनुचित है.
    इसी तरह से अभी जो कुंभमेला हो रहा है वहां भी लाखो भक्तजन कोई करोनाके नियमोंके पालन किये बगैर शाही स्नान में शरीक हो रहे है. आप सभी को ये बात भी पूर्णतया ज्ञात है.
    संविधानने आपको अधिकार दिए है. एक उच्चतम स्थान दिया है. जिसके आधार पर आप सभी महानुभाव कायदे बनाते हो, करोनाका संक्रमण न हो इसके लिए नियम बनाते हो. लेकिन आप सभी महानुभाव आपने बनाये हुए ऐसे सब नियमोंके खिलाफ वर्तन कर रहे हो. ये बड़ी शोचनीय स्थिति है. इसे पाखंड (Hypocrisy ) कहा जाता है. चुनाव आयोग भी अपने कर्तव्योंसे चूक रहा है. देखि को अनदेखी कर रहा है. सचमुच हम भारतीय नागरिकोंसे उच्चतम राजकीय व्यक्ति ओर उच्चतम आयोग खिलवाड़ कर रहे है.
    मेरी आपसे अत्यंत नम्र बिनती है की कृपया आप चुनाव रैलिओमे , रोड शोज में हिस्सा न ले. इस तरह के चुनावी प्रचार पर रोक लगा दे. कुंभमेले के बारेमे भावनाविवष न होते हुए , उसमे धर्म का विषय न लाकर जल से जल्द कठिन निर्णय ले लीजिये और कुंभमेले को रुकवाइये.
    आप मेरी बिनती को अस्वीकार नहीं करेंगे ऐसी आशा है.
    विनायक जोशी
    ईमेल: jvinayak@gamil.com