Complaint Basic education department Mutual transefer interdistrict

  • Amar Ujala Office Bareilly, Address and Phone Number - Basic education department Mutual transefer interdistrict
    Shammi kumar gupta on 2021-01-03 13:04:38

    प्रेसनोट

    गतिमान तबादला प्रक्रिया में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा शासनादेश की अनदेखी का मामला सामने आया है। परिषद द्वारा सामान्य स्थानांतरण की सूची 31 दिसंबर को जारी कर दी गयी है जबकि 9000 से अधिक पारस्परिक स्थानांतरण की सूची अभी तक जारी नहीं की है। प्रमुख सचिव शासन रेणुका कुमार द्वारा 2 दिसंबर 2019 को जारी किये गये शासनादेश में स्पष्ट है कि सामान्य व पारस्परिक स्थानांतरण प्रक्रिया समानान्तर रूप से गतिमान रहेगी। पारस्परिक स्थानांतरण सूची जारी न होने से शिक्षकों में निराशा का माहौल व्याप्त है। म्यूचुअल ट्रांसफर की सूची कब जारी होगी, इस संबंध में अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। पारस्परिक स्थानांतरण आवेदनकर्ताओं का कहना है कि सूची जारी ना करके सरकार उनकी अनदेखी कर रही है। आवेदनकर्ताओं में अधिकतर महिलाएं है जो दूर के जनपदों में सेवारत हैं। पारस्परिक स्थानांतरण सूची जारी करने के संबंध में जब माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री श्री सतीश द्विवेदी जी से पूछा गया तो वो भी स्पष्ट उत्तर देने से बचते नजर आये। फिलहाल शिक्षक ट्विटर के माध्यम से सूची जारी करने का निवेदन कर रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि यदि जल्द ही पारस्परिक स्थानांतरण सूची जारी नहीं हुयी तो समस्त आवेदनकर्ता लखनऊ, प्रयागराज कूच करने को विवश होंगे।



    प्रितिलिपि- निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं शिक्षक हित में निशुल्क प्रकाशन हेतु