Complaint न्याय की गुहार

  • Chhattisgarh Governor’s Office Contact Number, Address, Helpline Number, Email ID - न्याय की गुहार
    Purushottam Sao on 2020-09-28 13:12:22

    सेवा मे,

    महामहिम राज्यपाल महोदया जी
    छत्तीसगढ़ शासन !



    सविनय निवेदन है क़ि -

    मेरा नाम पुरुषोत्तम साव है, मै ग्रामीण सेवा सहकारी समिति गढ़ फुलझर पंजीयन क्रमांक 1350, शाखा -बसना जिला- महासमुंद (छ. ग.), मे सहायक समिति प्रबंधक के पद पर सन 2007 से 2014 तक पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य किया हूँ ! वर्ष 2013-2014 के धान खरीदी के समय 28 फरवरी 2014 को शाम 5:00 बजे को धान का सत्यापन करने के लिए तहसीलदार बसना एवं सहायक खाद्य अधिकारी सराईपाली पहुचे ! धान खरीदी केंद्र मे उस समय 55000 बोरी धान का स्टॉक था जो की अलग -अलग 28 से 30 स्टेक मे रखा हुआ था ! उस समय धान का उठाव मिलर्स तथा संग्रहण केंद्र मे होने के कारण स्टेक मे धान की मात्रा भिन्न -भिन्न था, जिसका वास्तविक मिलान करना संभव नहीं था क्योंकि अंधेरा भी हो गया था ! अधिकारियो दुवारा अनुमानित गिनती कर दिया गया, एवं पंचनामा तैयार कर दिया गया जिसमे 2439 बोरी धान की कमी तथा 245 बोरी खाली बारदाना मे कमी बताया गया जो की सही नहीं था ! ओर मेरे को पंचनामा मे हस्ताक्षर करवा दिया गया हमने अधिकारियो के दबाव मे हस्ताक्षर कर दिए ! हमने अधिकारियो को बहुत विनती किये की रात के अँधेरे मे सत्यापन सही नहीं हुआ है आप सुबह के समय गिनती करवाने की कृपा करे जिसमे सही तरह से मिलान होगा, लेकिन अधिकारियो ने एक नही सुनी ओर पंचनामा को ले गये ! ओर उसी पंचनामा के आधार पर FIR लिखवा दिया गया !
    मेरे दुवारा पुनः गिनती करने के लिए कलेक्टर महासमुंद, खाद्य अधिकारी महासमुंद, जिला नोडल अधिकारी महासमुंद, थाना बसना, ब्रांच मैनेजर शाखा बसना एवं उप पंजीयक महासमुन्द को आवेदन दिया था ! जिस पर पुनः दिनांक 07/06/2014 को भौतिक सत्यापन किया गया जिसमे उप पंजीयक महासमुंद, जिला खाद्य अधिकारी महासमुंद तथा नोडल अधिकारी महासमुंद थे ! उस समय कंप्यूटर मे 12323 बोरी धान की मात्रा शेष था, जो उनके दुवारा भौतिक सत्यापन के समय धान खरीदी केंद्र 12323 बोरी धान बराबर मात्रा मे पाया गया ! क्योंकि धान का उठाव लगातार चल रहा था ओर दिनांक 07/06/2014 तक कंप्यूटर तथा धान खरीदी केंद्र मे 12323 बोरी बराबर मात्रा मे शेष था !
    मेरे दुवारा नोडल अधिकारी महासमुंद को निवेदन किया गया की, भौतिक सत्यापन की सत्यापित कॉपी को थाने मे जमा करके FIR की रिपोर्ट को वापस करने को कहने पर, मेरे पास कॉपी नहीं है उसको जिला खाद्य शाखा मे जमा कर दिए है कहा गया ! जिसके लिए मैंने जिला खाद्य शाखा मे सुचना के अधिकार के आधार पर भौतिक सत्यापन की सत्यापन कॉपी की मांग की जो मुझे नहीं मिला !
    इसी दौरान काफी भाग दौड़, करने के बाद भी मुझे न्याय नहीं मिला ! मै थक हार के आत्म समर्पण कर दिया ! मुझे कारावास मे डाल दिया गया, मै 2माह तक जिला जेल महासमुंद मे था ! इसी दौरान जिला खाद्य अधिकारी का हस्ताक्षर दिनांक 07/06/2014 के भौतिक सत्यापन की छायाप्रति मे सत्यापन करवाया गया, जिसके आधार पर हाई कोर्ट के दुवारा मुझे जमानत मिला !
    मेरा आपको सादर निवेदन है की :-
    :- क्या धान खरीदी केंद्र अनिमियतता पाए जाने पर, अकेले खरीदी केंद्र प्रभारी पर कार्यवाही किया जाता है कि, समिति के अध्यक्ष एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर पर भी कार्यवाही क्या जाता है ! जो नहीं हुआ अकेले मेरे ऊपर हुआ !
    :- क्या धान का भौतिक सत्यापन रात मे संभव है जो 55000 हजार बोरी 28से 30 स्टेक मे भिन्न -भिन्न मात्रा मे है ! अनुमानित गिनती को सही मान लिया जाय, जो सही नहीं था !
    :- क्या जब 2439 बोरी धान की मात्रा कम पाया गया तब खाली बारदाना मे 245 नग कमी पायी गयी, जो की 2439 नग खाली बारदाना की संख्या अधिक मिला रहता, अगर किसी प्रकार की कोई कमी रहता !
    137402 एक लाख सडतीस हजार चार सो दो बोरी ब्यापक धान खरीदी मे, 245नग खाली बारदाना अल्टी -पलटी मे मे उपयोग हुआ था, जिसे कमी बताया गया !
    :- धान का उठाव पूर्ण हो जाने पर अंतिम मिलान पत्रक DMO महासमुंद दुवारा जारी किया जाता है, जिसमे धान की खरीदी गयी धान बोरी मात्रा तथा मिलर्स एवं संग्रहण केंद्र को प्रदाय मात्रा पूर्ण बताया गया है !

    :- दिनांक 07/06/2014 की भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट मे उचित कार्यवाही किया गया रहता तो, मेरे को न्याय मिल गया रहता ! जो की नही क्या गया क्यो?
    :- प्रबंधकारिणी समिति के प्रस्ताव मे अंतिम मिलान पत्रक का वर्णन के आधार पर FIR को गलत माना गया है !
    :- आज मेरा प्रकरण व्यवहार न्यायलय बसना, जिला महासमुंद मे चल रहा है !

    :- मेरा क्या गलती है कि आज 7 साल हो गया न्याय के लिए दर -दर भटक रहा हूँ ! मै ओर मेरा परिवार आज आर्थिक एवं मानसिक परेशानी से गुजर रहे है !

    :- मै एक गरीब परिवार से हूँ, मेरे माँ -बाप ने मुझे बहुत मुश्किल से पढ़ाया लिखाया था ! ताकि मै उनका सहारा बन सकु! मेरा शादी को 4 माह हुआ था कि यह मामला हो गया, आज मेरा बच्चा 5साल का हो गया है ! उसको भी अब दुनिया की समझ आ रहा है, लेकिन ओ भी हमारे परेशानी को देख कर उसका बचपन भी ख़तम हो गया है, !
    :- आज 7 साल हो गया है, एक दिन ऐसा नही गया है की बिना आंसू गिरे मै ओर मेरा परिवार खाना खाए हो !
    :- मै कब से अपना जीवन समाप्त कर दिया रहता लेकिन, बच्चा ओर परिवार की वजह से नही कर पाया !मै तो चला जाऊंगा लेकिन, मेरे वजह मेरा परिवार की बदनामी एवं आर्थिक परेशानी और बढ़ जायेगा !
    :- मै बहुत आशा के साथ आपको विनती करता हु, कि मुझे एक नई जिंदगी जीने का मौका दीजिये या मुझे अपना जीवन समाप्त करने कि अनुमति प्रदान कीजिये !
    संलग्न :-
    1:- आवेदन की कॉपी
    2:- भौतिक सत्यापन की कॉपी
    3:- आज तक धान खरीदी की कम्प्यूटर कॉपी
    4:-प्रबंधकारिणी समिति का प्रस्ताव कॉपी



    प्रार्थी
    पुरुषोत्तम साव
    मोब. न. 7770821035