Complaint भ्रष्टाचार के सन्दर्भ में

  • Dainik Jagran Contact Number - भ्रष्टाचार के सन्दर्भ में
    Sukh Sagar Gupta on 2020-07-30 11:22:50

    श्रीमान,

    उत्तर प्रदेश सरकार के सरकारी कर्मचारी का आम नागरिक को गुमराह करने का सवाल/जवाब क्रम से देखिए -

    1. लिंक से *अपने प्रधान* द्वारा आपके गाँव में कराये गये कार्य को देख सकते हैं, जो उन्होंने आपके गाँव में खर्च दिखाये हैं। भले हो व्यवहारिक स्तर पर वह कुछ भी न कराये हों।

    http://www.planningonline.gov.in/ReportData.do?ReportMethod=getAnnualPlanReport

    इस लिंक पे आप अपने गांव मे हुए सभी कार्यो की जानकारी देख सकते है किस काम मे कितना पैसा खर्च हुआ। सभी जानकारियां सरकार ने ऑनलाइन वेबसाइट पे उपलब्ध करा दी है बस हमें उन्हें जानने की जरूरत है, यदि हर गांव के सिर्फ 2-3 युवा ही इस जानकारी को अपने गांव के लोगो को बताने लगे, समझ लो 50% भ्रष्टाचार तो ऐसे ही कम हो जाएगा। इसलिए आपसे गुजारिश है कि आप अपने गांव में वर्ष 2015-16, 2016-17, 2017-18, 2018-19 मे हुए कार्यो को जरूर देखें और इस लिंक को देश के हर गांव तक भेजने की कोशिश करे।

    2. 26 अगस्त 2019 / जनसुनवाई शिकायत संख्या 40018719011334.।

    3. 06 सितंबर 2019/ जांच के लिए शिकायतकर्ता के पास धमकी भरा फोन मोबाइल नंबर 7275589385 से आता है ।

    4. 07 सितंबर 2019/ शिकायत के संदर्भ में आख्या - की उक्त परियोजना पर कोई कार्य नहीं हुआ है ।

    5. 10 सितंबर 2019/ फिडबैक आख्या के उपरान्त - शिकायत को मौके पर भौगोलिक रूप से जांचा नहीं गया ।

    6. 23 अक्टूबर 2019/ फिडबैक पर आख्या - उक्त परियोजना पर कोई कार्य नहीं हुआ ना ही इस नाम का कोई आदमी इस ग्राम पंचायत में रहता है ।

    7. 01 नवंबर 2019/ जनसुनवाई शिकायत संख्या 40018719014414. - कराए गए काम का उपरोक्त लिंक से पंचायत कार्य का वर्ष 2018-19 का क्रम संख्या 15 और 2019-20 का क्रम संख्या 06 व आवेदक ने अपने पहचान के लिए आधार, परिवार रजिस्टर तथा मतदाता पहचान पत्र का उल्लेख किया ।

    8. 17 दिसम्बर 2019/ आख्या (गुमराह करने वाली) - सभी कार्य पारदर्शिता के अनुसार ग्राम पंचायत में कराया जाता है । प्रार्थी ने कार्ययोजना के अनुमानित लागत को देखते हुए शिकायत किया है, परंतु कार्ययोजना का वो अनुमानित लागत होता है ना कि कार्य का निकासी होता है ।

    9. 18 दिसम्बर 2019/ सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अन्तर्गत आवेदन -
    (क) किस आधार पर आख्या दिया गया कि इस नाम का कोई आदमी इस गांव में नहीं रहता है ?
    (ख) क्या शिकायती प्रोजेक्ट पर कभी कोई कार्य नहीं किया गया ?
    (ग) वर्तमान ग्राम प्रधान द्वारा संपूर्ण कार्यकाल का संपूर्ण विकास कार्य ।

    10. 23 दिसम्बर 2019/ RTI आवेदन महाराजगंज जिला कार्यालय में प्राप्त हुआ ।

    11. 08 फरवरी व 15 मार्च 2020 को ईमेल द्वारा रिमाइंडर भेजा (शिकायतकर्ता द्वारा) ।

    12. 16 मार्च 2020/ श्रीमान आशुतोष जायसवाल (ग्राम विकास अधिकारी) मेरे घर पर गए व मुझसे बात करना चाहते थे । मैं डीयूटी पर था । अतः रात में वाटसऑप पर चैटिंग हुआ । वह बात करने का बहुत प्रयास कर रहे , मैं मना कर के वाट्स ऑप रिकॉर्ड के लिए चैटिंग हि किया । अभी तक उन्होंने जवाब नही बनाया था ।

    13. लाकडाउन 18 मार्च 2020 को शुरू हो गया ।

    14. 02 जून व 14 जून 2020 को ईमेल से रिमाइंडर भेजा, परंतु कोई जवाब नहीं मिला ।

    15. 21जून 2020/ जनसुनवाई शिकायत संख्या 40018720009687. RTI का जवाब नहीं मिला ।

    16. 30 जून 2020/RTI का जवाब रजिस्टर पत्र संख्या RU432970501IN द्वारा मिला । पत्र मिठौरा डाक घर पर 26 जून 2020 को समय 1205 पर रजिस्टर कराया गया । इसे डाक घर कि वेबसाईट पर जांचा जा सकता है ।

    17. अब ध्यान देने वाली बातें -

    (a) - पत्र पर ग्राम विकास अधिकारी के हस्ताक्षर 13 मार्च 2020 का है । जबकि श्री आशुतोष जायसवाल जी ने स्वयं 16 मार्च 2020 को मुझे बताया था कि अब जवाब बनाना पड़ेगा, मुश्किल हो रहा है ।

    (b)- 13 मार्च 2020 का पत्र जो कि RTI के अन्तर्गत हैं, वह तमाम रिमाइंडर व जनसुनवाई शिकायत दर्ज होने के उपरान्त 26 जून 2020 को डाक घर में रजिस्टर्ड कराया जाता है ।

    (c)- RTI application के जवाब में प्रथम अपीलीय अधिकारी के बारे में जानकारी नहीं दी गई हैं ।

    (d)- मनरेगा वेवसाईट का पूरा पाथ, व लिंक नहीं दिया गया है ।

    (e)- RTI application का जवाब 30 दिन के भीतर न देने पर, प्रत्येक विलंब दिनों का जुर्माना मिलता है । इस केस में 24 दिसम्बर 2019 से 30 दिन 23 जनवरी 2020 को पूरा हो गया है । 26 जून 2020 तक 156 दिन बनता है । अर्थ दंड/ जुर्माने का कहा है ?

    (f)- IGRS में शिकायतकर्ता का पूरा पता व मोबाइल नंबर स्पष्ट होता हैं वह प्रथम जनसुनवाई शिकायत के उपरान्त 06 सितंबर 2019 को मोबाइल पर FIR कि धमकी देने के उपरान्त लगातार दो बार लिखित जवाब देने के बाद तिसरी बार यह जवाब लिखित देना की इस नाम का कोई आदमी इस ग्राम पंचायत में नहीं रहता है तथा RTI के उपरान्त में यह जवाब लिखित में देना कि शिकायतकर्ता ने गलत पता दिया था समझ से परे है तथा मामले को और अधिक संदिग्ध बना रहा है ।

    18. उपरोक्त सभी बातें क्रम से देखने पर शिकायत सही व एक अधिकारी का ज़वाब भ्रमित वाला व गुमराह करती है ।

    19. अगर एक सैनिक के साथ ऐसा हो रहा है तो आम नागरिक के साथ कैसा होता है । अतः आप लोगों से निवेदन है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाए । तथा दोषियों को ढंण्डित किया जाए। ग्राम प्रधान के पूरे कार्यकाल का काम कागज़ों के अनुसार मौके पर ग्राउण्ड पर देखा जाए ।

    धन्यवाद ।

    सुख सागर गुप्ता
    ग्राम - कुईया कंचनपुर
    पोस्ट - बडहरामीर
    जिला- महाराजगंज (उत्तर प्रदेश)-273303
    मोबाइल नंबर -9023904687