Complaint

  • Hanuman Beniwal MP Contact Number, WhatsApp No, Helpline Number, Email Id, Address Details -
    Daularam on 2020-03-28 18:57:18

    सेवा मे,
    श्रीमान हनुमान जी बेनीवाल
    (सांसद जिला नागौर)
    डेयरी एंव पशुपालन विभाग भारत सरकार व राजस्थान सरकार ।
    विषय - *कोरोना महामारी के चलते दूध की कालाबाजारी रोकने हेतु*
    महोदय
    विनम्र निवेदन है कि राज्य की लगभग सभी डेयरी ( *मोदी डेयरी बीकानेर* ) फर्मो ने दुध किसान अथवा पशुपालक से खरीदी का मुल्य 40 रूपये से घटा कर 21 रूपये तक मे खरीद कर ले जाते है , किसानो व पशुपालक भाइयो के विरोध करने पर उन्हे कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस के चलते बाजार मे बिकता नही है।, लेकिन बाजार मे दूध की मांग तो बढी है तथा ये डेयरी वाले बाजार मे तो 50 - 60 रूपए प्रति लीटर के हिसाब से बेचकर कालाबाजारी से मुनाफा कमा रहे है
    इस चक्रव्यूह का सारा खामियाजा किसानो को भुगतना पड़ रहा है और पशुओ का खर्च भी वहन नही हो रहा है
    जिस तरह आपने किराना दुकानो पर कालाबाजारी रोकने के लिए रेटलिस्ट लगाई है उसी तरह सरकार को आदेश जारी कर कोरोना महामारी तक दूध किसान से खरीदने का न्यूनतम मूल्य पुनः 4.0 fat 28.0 meter पर 40 रूपए किया जावे ।


    उम्मीद करता हु कि भारत सरकार राजस्थान सरकार इस कालाबाजारी पर जल्द से जल्द जरूर एक्शन लेगी