Complaint मध्य प्रदेश शासन की माचक परियोजना में गड़बड़ी बाबत

  • Narendra Singh Tomar Contact Details, Address, Phone Number, Email ID, Whatsapp Number - मध्य प्रदेश शासन की माचक परियोजना में गड़बड़ी बाबत
    Arvind Sakalley on 2020-03-06 15:33:14

    आदरणीय श्री नरेन्द्र सिंह तोमर जी
    में अरविंद साकल्ले पिता श्री राधेश्याम जी साकल्ले ग्राम पङवा तारापुर जिला हरदा मध्य प्रदेश का रहने वाला हूँ मेरे पिता ओर मेरी माँ के नाम पर थोड़ी सी जमीन है जिसे कार्य पालन यंत्री जल संसाधन नहर संभाग हरदा एवं भूअजॅन अघिकारी की सांठगांठ से बिना घारा जारी किए बिना जमीन अधिग्रहण एवं बिना सूचना प्रकाशन किए खङी सोयाबीन पर नवम्बर 2006 में नहर की खुदाई कर दी गई थी। जिसकी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री एवं विभागीय अधिकारियों हरदा कलेक्टर भाजपा अध्यक्ष खिरकिया को करने पर खुदाई रोक दी। 2006 से 2014 तक नहर की खुदाई बंद रखी गई। 2014 में अचानक रंगपंचमी की रात में छुट्टी के दिन तत्कालीन कार्य पालन यंत्री जल संसाधन नहर संभाग हरदा द्वारा फिर से खुदाई कर दी गई।
    सूचना के अधिकार से निम्न बिंदुओ की जानकारी प्राप्त हुई जो आपके समक्ष रख रहा हूँ।
    1) नहर की खुदाई नवम्बर 2006 में कर दी गई थी और सूचना का प्रकाशन 2007 में हुआ।
    2) नहर की खुदाई के बाद आवाङॅ 2008 में पारित किया गया।
    3)हेंड रेगुलेटर को 1136 चैन की जगह 1146 पर बनाया गया ओर नक्से पर अभी भी 1136 चैन पर बनाया दिखा रहे हैं।
    4) नहर को रिंच पाइंट से न ले जा कर नाले से ले जाया गया जिससे गरीब किसानों को नहर का पानी पूरा नहीं मिल रहा है ओर शासन को भी लाखों की खुदाई का भुगतान फ़ालतू देना पड़ा।
    5) नहर की खुदाई करते समय खुदाई का टेंडर हीं नहीं था जो बाद में जारी किया गया ।
    6) माननीय कार्य पालन यंत्री जल संसाधन नहर संभाग हरदा द्वारा लिखित रूप में यह कहा गया कि किसानों से नहर की खुदाई की मौखिक स्वीकृति ले कर की गई है शासन की इतनी बड़ी परियोजना मौखिक अनुमति ले कर चलाई जा रही है ।
    माननीय उपरोक्त बिदुओ की जांच के आदेश जारी कर मुझे न्याय दिलाने की कृपा करें।
    आपका
    अरविंद साकल्ले
    09826526620