Complaint Please listen these peoples problems

  • DD News Channel 24x7 Contact Number, Email ID, Toll-Free Helpline Number - Please listen these peoples problems
    Mohit gupta on 2019-09-05 00:38:12

    आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी मै एक छोटा सा व्यापारी आपका ध्यान अपनी और आकर्षित करना चाहूंगा मेरे जैसे न जाने कितने लोग अपना जीवन यापन प्लास्टिक रीसाइक्लिंग से चला रहे है मेरा आपसे एक सवाल है कि क्या आपको मालूम है हम सब मिल कर कितना प्लास्टिक रीसाइक्लिंग कर रहे है अगर वो प्लास्टिक रीसाइक्लिंग करना हम बंद कर देंगे तो आपके देश में बहुत सी समस्या खड़ी हो जाएगी, आपके द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर जो बैन लगाया गया है उसको कृपया करके विस्तार से समझा दे, आपके इस फैसले से हम व्यापारी को बहुत परेशानी खड़ी हो रही है, भारत में अगर प्लास्टिक रीसाइक्लिंग का व्यापार बंद होता है तो आपको अनुमान के तौर पर में बताना चाहूंगा कि काम से कम दस लाख मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे ओर पचास हजार व्यापारी बर्बाद हो जाएंगे ओर छोटी फैक्ट्री बंद हो जाएंगी।

    प्लास्टिक बैग बगैर काम भी नही चलता।
    प्लास्टिक बैग को कोसते भी है।

    *क्यों?*
    क्योंकि हमारी सरकारे कचरा प्रबंधन में नाकाम रही है। अपनी इस नाकामी को छुपाने के लिए प्लास्टिक के विरुद्ध लोगो को गुमराह करना शुरू कर दिया है।

    *यह बहूत बड़ी हकीकत है*

    कोंन सी ऐसी चीज है जिस के pro और cons नही होते। हर चीज़ का अच्छे पक्ष का हम लाभ उठाते है और बुरे पक्ष से बचने की कोशिश करते है।
    ट्रेनों बसों trucko आदि के एक्सीडेंट होते है हज़ारो लोग हर साल मर जाते है
    क्या हम ने इनका उपयोग बन्द किया?
    गेस clynder और बिजली से कितने दर्दनाक वाक्य हो जाते है क्या इनका उपयोग करना हमने छोड़ा।
    ऐसी बहुत सी उदाहरण होंगी।
    प्लास्टिक बैग के मामले में सरकारें इस को टारगेट बनाती है क्योंकि इसमें गलती उनकी निलकती है।
    सोच कर देखो अगर इसको बन्द करना हो तो क्या सरकारों के लिए मुश्किल है।
    प्लास्टिक दाना बनाने वाली कंपनियां जो रिलायंस इंडियन ऑयल Gail हिंदुस्तान पेट्रोलियम वगेरा है उनको दाना बनाने से ही रोक दे। लेकिन ऐसा नही करते। उदर से भी revenue आ रहा है और वो लेना है। इधर से चालान काट कर इकठा कर रहे है।
    सरकार खुद अपने प्लांट प्लास्टिक दाना बनाने के लिए नए नए लगा रही है। पुराणों की कैपेसिटी बड़ा रही है। अभी अभी ONGC ने गुजरात मे एक बहुत ही बडा प्लांट OPAL के नाम से पिछले साल चालू करा है। पानीपत रिफाइनरी में लगे प्लांट की कैपेसिटी लगा तार बड़ा रहे है।

    सभी प्लास्टिक रीसाइक्लिंग करने वाले व्यापारी से अनुरोध है अपनी फैक्ट्री में सिर्फ १५ दिन के लिए माल खरीदना बंद कर देश में हर जगह प्लास्टिक ही नजर आएगा जब बिकागा नहीं तो कोई उठाएगा नहीं, जब मालूम पड़ेगा कि प्लास्टिक रीसाइक्लिंग इंडस्ट्री का कितना बड़ा योगदान है।

    Please help these peoples