Complaint बेघर हुए है, पर्यायी व्यवस्था के बारेमे

  • Devendra Fadnavis Maharashtra CM, Contact Number, Email Id & Office Address - बेघर हुए है, पर्यायी व्यवस्था के बारेमे
    Suresh j mehetre on 2019-07-19 12:31:25

    माननीय मुख्यमंत्रीजी 
    महाराष्ट्र राज्य, मंत्रालय,
    मुंबई

    नमस्कार,


    मै, सुरेश जनार्दन मेहेत्रे, उम्र 61 साल, रिटायर्ड व्यक्ती हू, मेरा कोपर, डोंबिवली  (पश्चिम) जि. ठाणे (महाराष्ट्र) यहापर एक छोटासा दो रुमका रहनेको मकान था । दो साल पहले रोड एक्सपानशनमें (expantion) महानगरपरिषद के जरिए गिराया गया, अभीतक कोई भी मुआवजा  (मोबदला) नही मीला या पुनर्वसन नही हुआ, ना तो अभीतक पर्यायी व्यवस्था कराई  गयी । आपकी सरकार बेघरोंको नया घर दे रही है और हमारा खुदका मकान गिरानेके बाद  अभीतक हमे कुछ भी नही मिला, यह कौनसा न्याय है ? 


    इस ढलती उम्र में हम कहाँ जाये, बुजुर्गोंके प्रति यही संवेदना है हमारे देशमें ? जिसवक्त हमारा मकान गिराया गया उसीवक्त हमारी रहनेकी व्यवस्था होनी चाहीये थी लेकीन नहीं हुई, कहाँ गया देशका मानवाधिकार ? 


    कृपया सम्बन्धित अधिकारीयों को निर्देशित करने की कृपा करे और हमे रहनेके लिए जगह मिलने के लिए अवगत कराये ।


    धन्यवाद ।

    सुरेश ज. मेहेत्रे
    मो. नं. 9892320344
    निवास : कही भी, जहाँ व्यवस्था हो रही हो, कुछ ठीकाणा नही.